जहाँगीर का जीवन परिचय, इतिहास और महत्वपूर्ण जानकारी ; Jahangir Biography ,History In Hindi.
जहाँगीर भारत के महान सम्राट अकबर और रानी जोधाबाई राजपूत के पुत्र थे . युवा होने पर जहाँगीर ने अपने पिता अकबर महान के विरुद्ध विद्रोह करके इलाहाबाद में अपने स्वतंत्र राज्य की घोषणा कर दी . वह सेना लेकर आक्रमण के इरादे से आगरा की तरह बढ़ा , पर अकबर महान की विशाल सैन्य शक्ति के सामने उसे वापस इलहाबाद लौटना पड़ा . जहाँगीर ने अपने जीवन में 20 शादियां की थी , लेकिन ये सभी राजनीतिक कारणों के कारण संपन्न हुई उनकी वास्तविक शादी बेगम नूर जहां से हुई थी . जहाँगीर के राज्य की सारी शक्ति भी नूरजांह के हाथों में थी . अकबर महान की मृत्यु के बाद जहाँगीर मुगल शासन का वारिश बना . अकबर महान की तरह ही जहाँगीर भी सभी धर्मों का सम्मान करता था इसी वजह से वह भी मंदिरों और पुरोहितों को खुलकर दान किया करता था . ---------------------------------------------------------------------------------- जहाँगीर का जीवन परिचय संक्षेप में - वास्तविक नाम = मिर्जा नूर-उद-दीन बेग मोहम्मद खान सलीम. प्रसिद्ध नाम = जहाँगीर . जन्म = 31 अगस्त 1569 . स्थान = फतेहपुर सीकरी, शेख सलीम चिश्ती की कुटिया में . पिता = मुगल बादशाह ...