जहाँगीर का जीवन परिचय, इतिहास और महत्वपूर्ण जानकारी ; Jahangir Biography ,History In Hindi.

 जहाँगीर भारत के महान सम्राट अकबर और रानी जोधाबाई राजपूत के पुत्र थे . युवा होने पर जहाँगीर ने अपने पिता अकबर महान के विरुद्ध विद्रोह करके इलाहाबाद में अपने स्वतंत्र राज्य की घोषणा कर दी . वह सेना लेकर आक्रमण के इरादे से आगरा की तरह बढ़ा , पर अकबर महान की विशाल सैन्य शक्ति के सामने उसे वापस इलहाबाद लौटना पड़ा .

जहाँगीर ने अपने जीवन में 20 शादियां की थी , लेकिन ये सभी राजनीतिक कारणों के कारण संपन्न हुई उनकी वास्तविक शादी बेगम नूर जहां से हुई थी . जहाँगीर के राज्य की सारी शक्ति भी नूरजांह के हाथों में थी . 

अकबर महान की मृत्यु के बाद जहाँगीर मुगल शासन का वारिश बना . अकबर महान की तरह ही जहाँगीर भी सभी धर्मों का सम्मान करता था इसी वजह से वह भी मंदिरों और पुरोहितों को खुलकर दान किया करता था .

----------------------------------------------------------------------------------


जहाँगीर का जीवन परिचय संक्षेप में -

वास्तविक नाम = मिर्जा नूर-उद-दीन बेग मोहम्मद खान सलीम.

प्रसिद्ध नाम = जहाँगीर .

जन्म = 31 अगस्त 1569 .

स्थान = फतेहपुर सीकरी, शेख सलीम चिश्ती की कुटिया में .

पिता = मुगल बादशाह अकबर महान.

माता = रानी जोधाबाई राजपूत.

पत्नी = नूर जहां , साहिबा जमाल , मभांवती बाई , मलिका जहां आदि .

पुत्र = खुसरो मिर्जा , खुर्रम मिर्जा ( शाहजहां ) .

पुत्री = इफत बानू बेगम  , सुल्तान बेगम , बहार बानू बेगम.

शासन काल = 3 नवंबर 1605 - 28 अक्टूबर 1627 .

मृत्यु = 28 अक्टूबर 1627 .

जहाँगीर का इतिहास -

= 21 अक्टूबर 1605 में अकबर महान ने जहाँगीर को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया .

= 3 नवंबर 1605 को जहाँगीर ने बादशाह गाजी की उपाधी धारण की .

= जहाँगीर और मेवाड़ के तत्कालीन राजा राणा अमर सिंह के मध्य 1605 से 1615 तक 18 युद्ध लड़े गए , इसके बाद राणा अमर सिंह ने जहाँगीर की अधीनता स्वीकार की . यह जहाँगीर की बड़ी उपलब्धि थी .

= 1620 में जहाँगीर ने कांगड़ा के दुर्ग को जीता .

= 1626 में दरबारी महावत खां ने जहाँगीर को बंदी बना लिया लेकिन नूरजांह की बुद्धिमानी के कारण उसकी योजना असफल हो गई .

= जहाँगीर के सबसे बड़े बेटे खुसरो ने 1606 ई० में अपने पिता के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था . खुसरो और जहाँगीर की सेना के बीच जलांधर के पास युद्ध हुआ और खुसरो को जेल में डाल दिया गया .

= 1606 में खुसरो की सहायता करने के लिए जहाँगीर ने सिक्खों के 5 वें गुरू अर्जुन देव को फांसी दी.

= 1622 में कंधार जहाँगीर के हाथ से निकल गया.

= इतमाद - उद - दौला का मकबरा 1626 ई० में नूरजहां द्वारा बनवाया गया था.

= जहाँगीर के मकबरे का निर्माण नूरजहां ने करवाया था.

= कैप्टन हॉकिंस , सर टॉमस रो एडवर्ड टेरी जहाँगीर के शासन काल में भारत आए थे .

जहाँगीर का जीवन परिचय, इतिहास और महत्वपूर्ण जानकारी ; Jahangir Biography ,History In Hindi.

इन्हें भी पढ़े -






Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.