Arundhati Roy Best Quotes ; बुकर पुरस्कार सम्मानित अरुंधति रॉय के विचार.

 सुजेना अरुंधति रॉय का जन्म 24 नवबंर 1961 में शिलौंग , में हुआ था . Arundhati Roy भारत की मशहूर और चर्चित लेखिका है तथा 1997 में बुकर पुरस्कार से सम्मानित है . Arundhati Roy लेखन के अलावा समाजसेवा में भी काफी रुचि रखती है . Arundhati Roy ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. Arundhati Roy ने नर्मदा बचाओ आंदोलन समेत भारत के दूसरे प्रमुख जनांदोलनों में भी हिस्सा लिया है  ।

आईए जानते हैं बुकर पुरस्कार से सम्मानित भारत की चर्चित लेखिका  Arundhati Roy के विचारों के बारे में .

Arundhati Roy Best Quotes In Hindi.


1- " जब भी लिखो तो सुसाइड बॉम्बर की तरह लिखो , जिसकी गूंज देर तक सुनाई दे ."

Arundhati Roy.


2- " चीजे एक दिन में बदल सकती हैं ."

Arundhati Roy.


3- " इंसान आदत का प्राणी है , और किस तरह की चीजे उपयोग की जा सकती हैं यह आश्चर्यजनक है ."

Arundhati Roy.


4 - " वास्तव में ' वॉयसलेस ' जैसी कोई चीज नहीं है . केवल जानबूझकर चुप कर दिया जाता है , या अनसुना कर दिया जाता है."

Arundhati Roy.


5 - " मेरे लिए किसी को हिंसा का उपदेश देना अनैतिक होगा , जब तक मैं खुद हिंसा पर उतारु नहीं हो जाती ."

Arundhati Roy .


6 - " अमेरिका का जीवन के बारे में टिकाऊ नहीं है . यह स्वीकार ही नही करता कि अमेरिका के बाहर भी एक दुनिया है ."

Arundhati Roy.


7 - " आपके कहे गए लापरवाह शब्द है . जो लोगों को आपसे प्यार करने से रोकते हैं."

Arundhati Roy.


8 - " यदि आप एक सपने में खुश हैं , तो वह संख्या नहीं है ."

Arundhati Roy.


9 - " अज्ञात डॉक्टरों की तरह परिवारों में यह परेशानी है कि उन्हें नही पता कि कहां दु:ख है ."

Arundhati Roy.


10 - " हम सब एक पागल खाने में घूम रहें हैं ."

Arundhati Roy.


11 - " जिस तरह से उसका शरीर केवल उसी जगह पर मौजूद था जहां उसने छुआ था . उसका बाकी हिस्सा धुंआ था ."

Arundhati Roy.


12 - " एक और दुनिया संभव ही नही है , एक शांत दिन के साथ वे अपने रास्ते पर है . मैं उसकी सांस सुन सकती हूं ."

Arundhati Roy.


13 - " उसने अपने डर को एक आदर्श गुलाब में बझल दिया . उसने उसे अपने हाथ की हथेली में पकड़ लिया और उसे अपने बालों में लगा लिया ."

Arundhati Roy.


14 - " मुझे लगता है कि मैं काफी बड़ा बच्चा था , और एक बहुत ही बचकाना वयस्क था ."

Arundhati Roy.


15 - " परिवर्तन एक बात है . स्वीकृति एक और है ."

Arundhati Roy.


16 - " कुछ चीजे स्वयं दंड के साथ आती हैं ."

Arundhati Roy.


17 - " जब आप लोगों को चोट पहुंचाते हैं तो आपका प्यार कम होने लगता है . यही लापरवाह शब्द है ."

Arundhati Roy .


18 - " एक युद्ध, जो हमारे विजेता को पसंद करता है और खुद को तुच्छ समझता है ."

Arundhati Roy

Arundhati Roy Best Quotes In Hindi.

इन्हें भी पढ़े -





भारत की चर्चित लेखिका Arundhati Roy के विचार अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

धन्यवाद .

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.