Love Quotes ; प्यार पर अनमोल विचार.

 प्यार के बिना इंसान का जीवन उस पेड़ की तरह है जिस पर न कभी पत्ते आते हैं न ही कभी फल लगते हैं . इंसान के लिए जीवन की सबसे अच्छी चीज एक दूसरे को धारण करने मे ही है .  " प्यार " कुदरत का इंसान को दिया गया सबसे अनमोल उपहार है. प्यार वो होता है जब हम किसी की खुशी को अपनी खुशी समझकर उस खुशी का दिल से जश्न मनाते हैं . प्यार नाम है एक खूबसूरत एहसास का , एक ऐसा खुशनुमा एहसास कि जिसकी आवश्यकता प्रत्येक मनुष्य को जीवन में एक बार जरुर होती है .

आईए जानते हैं प्यार को दर्शाने वाले अनमोल विचारों के बारे में .


1- " अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से ज्यादा करता है."


2- " ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं , महोब्बत के बारे में , लेकिन जब तुम सामने आते हो तो , तलाश ख़त्म हो जाती है ."


3- " तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है . कमबख्त सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है ."

4- " मोहब्बत का शौक यहां किसे था तुम नजदीक आते गए और मोहब्बत होती गई ."


5- " तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे कि लोग दुआ करेंगे तुझ सी किस्मत पाने के लिए."


6 - " दबी हुई थी जो बात दिल से वो बाहर आ रही है.. मेरी मासूम सी मोहब्बत शायरी में नजर आ रही है ."

" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."




7 - " करना है दस्तखत एक बार दिल पर तेरे ..ताकि खुदा से कह सकूं तू मेरे नाम है ."


8- " कुछ लोग कहते है सच्चा प्यार नहीं मिलता , उन सब के सवालों का जवाब हो तुम..."


9- " तुम मेरे हो , ऐसी जिद नही करेंगे ..मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे , ये हम हक से कहेंगे ."


10 - " फ़िक्र तो होगी न पागल , तुम मोहब्बत बनते बनते जान जो बन गये हो मेरी ."



11- " कोई एक पल हो तो नजरे चुरा ले हम ..ये तेरी यादे तो सांसोंं की तरह आती है ."

12- " गुजार लिया करो कुछ वक्त हमारे साथ भी दिल उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती ."


13- " सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नहीं कहलाता , प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं ."


14 - " तुम्हें देखने से जो मिलता है , सारा मसला उसी सुकून का है ."


15 - " जब तक प्यार में दीवानापन ना हो .. तब तक वो प्यार नहीं है ."


16- " मुझे अपने कल की फ़िक्र आज भी नहीं है , लेकिन तुझे पाने की चाहत कमायत तक रहेगी ."


17 - " कुर्बान हो जाऊं उस दर्द पर , जिसका इलाज सिर्फ तुम हो ."


18 - " जब तक प्यार में दीवानापन ना हो ..तब तक वो प्यार नहीं है ."

19 - " तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत , मैं तुम्हारा वक्त हूँ साथ साथ चलूंगी ."


20 - " ख्याल रखा करो अपना बहुत दुआओं से पाया है तुम्हें रब से ."

इन्हें भी पढ़े -






इन चुनिंदा और बेहतरीन Love Quotes को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

धन्यवाद ।

Comments

Tranding Now

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

Leo Tolstoy Best Thoughts ; लियो टॉलस्टॉय( लेखक) के विचार .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.