इक्ता प्रथा क्या है , कब और किसने शुरु की ..
इल्तुतमिश ने " इत्ता प्रथा " 1226 ई० में प्रारम्भ की इत्ता का अर्थ होता है धन के स्थान पर तनख्वाह के रुप में भूमि प्रदान करना . इत्ता प्रथा के अंतर्गत सैनिकों / राज्य आधिकारियों और कर्मचारियोंं को वेतन में रुपये, पैसों की जगह भूमि दी जाती थी . इक्ता प्रथा का अंत अलाउद्दीन खिलजी ने किया तथा फिर से राज्य कर्मचारियों को वेतन के रुप में नगद भुगतान फिर से शुरु किया. इक्ता प्रथा क्या है , कब और किसने शुरु की #इक्ता प्रथा का अर्थ#मुगल काल की इक्ता प्रथा#इक्ता प्रथा का मतलब. इल्तुतमिश का इतिहास - इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक था . इल्तुतमिश का शासन काल 1210 से 1236 तक 26 वर्ष तक रहा . वह कुतुबुद्दीन ऐवक का दामाद एंव गुलाम था . दिल्ली का सुल्तान बनने से पहले इल्तुतमिश बदांयू का सूबेदार था . इल्तुतमिश ने चालीस अमीर सूबेदारों का एक दल " तिकर्न एचहलगानी " बनाया. " यदि आप अपने जीवन का मूल्य समझना चाहते हैं तो ओशो के विचार अवश्य पढ़े" सफल जीवन के लिए ओशो के अनमोल उच्च विचार . इक्ता व्यवस्था के शुरुआत - इल्तुतमिश की इक्ता व्यवस्था से पह...