मर्चेंट नेवी ,शानदार करियर ,रोमांच के साथ अच्छी सैलरी ,ज्वाइन करने का तरीका ....
अगर आपको एक साथ शानदार करियर , जिंदगी में रोमांच और एक अच्छी सैलरी चाहिए तो मर्चेंट नेवी में नौकरी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है .
मर्चेंट नेवी ,इंडियन नेवी से एकदम अलग है . मर्चेंट नेवी पर मालवाहक जहाजो पर काम करना होता है .
ये सरकारी और प्रइवेट दोनों तरह के होते हैं ,इसमें तकनीकी टीम और क्रू मेंबर्स की भर्तियां बडे़ पैमाने पर होती हैं .
इसमें नौकरी के लिए योग्यता -
मर्चेंट नेवी में 10th पास से लेकर बीटेक डीग्री वालों तक की भर्तियां होती हैं .इसमें पद के हिसाब से योग्यता मांगी जाती है . इस क्षेत्र में नौकरी करने के लिए उम्र सीमा 16 से 25 तो किसी - किसी पद के लिए 16 से 28 के बीच होनी चाहिए.
मर्चेंट नेवी में जाने के तरीके -
10 वी पास करने के बाद आपको 1 से 2 साल तक का कोर्स करना होगा जैसे - प्री- सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनल , डेक रेटिंग , इंजन रेटिंग ,सेलून रेटिंग कर सकते हैं . कुछ कोर्स 3 से 6 महीने के होते हैंं .
12th के बाद -
आप नॉटिकल साइंस ,मरीन इंजीनियरिंग ,ग्रेजीएट मकेनिकल इंजीनियर्स का कोर्स कर सकते हैं ये सारे कोर्स केवल साइंस स्ट्रीम वाले ही कर सकते है .
कोर्स के लिए देश के प्रमुख इंस्टिट्यूट -
1 लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ऑफ एडवांस मरीन टाइम स्टडीज एंड रिसर्च , मुंबई .
2 कोयंबटूर मरीन सेंटर कोयंबटूर .
3 ट्रेनिंंग शिप चाणक्या , नवी मुंबई .
4 इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी , चेन्नई .
5 मरीन इंजीनियरिंग एंड रिसर्च संस्थान, कोलकाता .
6 मेरी टाइम फाउंडेशन चेन्नई .
सरकारी कालेजो में फीस लगभग 1 साल की लगभग 1.5 लाख और प्राइवेट कालेजो में फीस 3 लाख 1 साल की .
रोजगार के क्षेत्र -
सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्रों की शिपिंग कंपनियों में .
फिटनेस पर ध्यान -
मर्चेंट नेवी में जाने के लिए आपकी फिटनेस अच्छी होनी चाहिए . साथ ही आपकी आंखों की रोशनी और आपका वजन अधिक ना हो .
पद -
1 -रेडियो ऑफिसर , इसमे आपको डेक पर काम करने वालों पर नियत्रंण रखना होता है .
2- इलेक्ट्रिकल ऑफिसर - इंजन रुम की देखभाल करना.
3- नॉटिकल सवैयर - समुद्र के नक़्शे और चार्ट तैयार करना .
4- पायलट - गति और दिशा आप ही तय करते हैं .
5 - उपकप्तान - जहाज पर कप्तान की सहायता और डेक के कर्मचारियों के कामो को देखना .
6 - कप्तान - जहाज पर नियंत्रण रखना .
Comments
Post a Comment