बैंक में PO (Probationary officer) कैसे बने ....

सरकारी नौकरी एक अच्छे करियर के साथ लाइफ सिक्योरिटी भी मानी जाती है .और बैंक में नौकरी करना हर छात्र का सपना होता है. आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आप के लिए है. ध्यान से पढ़े और अपने सपने साकार करेंं .

बैंक में PO कैसे बने ,इसके लिए क्या -क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए साथ ही आपके स्नातक डिग्री में कितने अंक होना चाहिए.

बैंक में PO बनने के लिए उम्र -

बैंक में PO बनने के लिए जनरल वालों के लिए 20 से 30 साल की उम्र होनी चाहिए.
OBC वालों के लिए 20 से 33 साल .
SC,ST वालों के लिए 20 से 35 साल की उम्र सीमा निर्धारित है .
फिजिकली डिसएबलिटी की उम्र सीमा 40 साल निर्धारित है.

बैंक में PO बनने के लिए क्वालिफिकेशन -

बैंक में PO बनने के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होने के साथ ही आप बैंक मे PO की परीक्षा ( एग्जाम) दे सकते हैं आप की कुछ भी परसेंट हो ,इस बात से PO की परीक्षा पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता .इसमें टॉपर से लेकर कम अंक( मार्क्स ) वाले भी अप्लाई कर सकते हैं .

बैंक में PO के लिए भर्ती कैसे होती है.-

बैंक में PO बनने के लिए तीन चरण होते हैं .सबसे पहले प्री एग्जाम , इसको पास करने के बाद मेन्स एग्जाम और फिर इन्टरव्यू होता है .प्री में तीन पेपर होते हैं. पहला - इंग्लिश ,दूसरा Quantitative Aptitude  और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी . प्री एग्जाम में 100 नंबर के वैकल्पिक पश्न पूछे जिते है जिन्हें हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है तथा हर गलत उत्तर देने पर 0.25 की Negative Marking की जाती है . पेपर हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में दे सकते हैं . इसके नंबर मेन्स परीक्षा में नही जुड़ते हैं .

मेन्स एग्जाम इसका दूसरा चरण है - 

मेन्स PO की परीक्षा का दूसरा चरण है और यही आपका भविष्य निर्धारित करता है क्योंंकी इसके नंबर ही जुड़ते है .
SBI PO की परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं वैकल्पिक और वर्णत्मिक . पहले भाग में 200 अंको के 155 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है ,लेकिन यह प्रत्येक विषय के लिए अलग - अलग निर्धारित होता है . जबकि दूसरे भाग में 50 अंको का वणत्मिक टेस्ट लिया जाता है जिसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होता है .

मेन्स एग्जाम के अंक और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तय होता है कि आप का सिलेक्शन हुआ की नही .

PO की सैलरी - 

PO - 23000 से 42000 रुपये .
मैनेजर -31000 से 45000 रुपये .
सीनियर मैनेजर -42000 से 51000 रुपये .
चीफ मैनेजर - 50000 से 59000 रुपये .
असिस्टंट जनरल मैनेजर - 59000 से 66000 रुपये .
डिप्टी जनरल मैनेजर - 68000 से 76000 रुपये .
जनरल मैनेजर - 76000 से 85000 रुपये .

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.