Radhika Apte biography in hindi, अभिनेत्री राधिका आप्टे का जीवन परिचय ....

राधिका आप्टे अपनी एक्टिंग के अलावा फिल्मों में दिए गए बोल्ड सीन के लिए भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं . फिल्म मेकर भी राधिका आप्टे की लगभग हर फिल्म में एक बोल्ड सीन जरुर रखते हैं. राधिका आप्टे कई स्थापित मान्यताओं को तोड़ने वाले रोल निभा चुकी हैं . राधिका आप्टे हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली , मराठी ,तेलगु ,तामिल ,और मलयालम फिल्मों में भी सक्रिय अभिनेत्री हैं .




  • जन्म- 7 सितंबर 1985 .

  • स्थान - बेल्लोर , तमिलनाडु .

  • पिता - डॉ०चारुदत्त आप्टे .

  • शिक्षा - प्ररम्भिक शिक्षा ,पुणे से . स्नातक पुणे के  fergusson college ,पुणे .
  • पति - बेनेडिक्ट टेलर .
  • पहली फिल्म - वाह लाइफ हो तो ऐसी .


करियर - 

राधिका आप्टे ने अपना फ़िल्मी करियर 2005 में महेश मांजरेकर की फिल्म  " वाह लाइफ हो तो ऐसी " से की थी . इसमें उन्होंने शाहिद कपूर की बहन का छोटा सा रोल था . राधिका आप्टे फिल्मों के अलावा थिएटर भी करती हैं .


शादी -

भारतीय अभिनेत्री राधिका आप्टे ने 2012 मे , ब्रिटिश संगीतकार बेन्डिक्ट टेलर से की थी .




शिक्षा -

राधिका आप्टे fergusson college से स्नातक हैं.
स्कूल के समय में राधिका आप्टे का पंसदीदा विषय गणित था . राधिका आप्टे की दादी मधुमालती आप्टे जिन्होंने फ़्रांस से गणित में पीएचडी की थी ,राधिका को गणित सिखाती थी .
राधिका आप्टे की कुछ इंट्रेस्टिंग बाते -
  1. राधिका आप्टे तरह - तरह के कल्चर और  भाषाओं को बहुत जल्दी सीख जाती हैं .इसलिए वो कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं 
  2. फिल्मों में आने से पहले राधिका आप्टे ने कई प्ले और थिएटर में काम कर चुकी है .
  3. सब लोग मानते हैं कि फ़िल्मी कलाकार ज्यादा पढ़े लिखे नही होते ,लेकिन राधिका आप्टे प्रतिष्टित कॉलेज से स्नातक है .
  4. राधिका आप्टे अपनी फिल्म धोनी के लिए SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट स्पोर्टिंग रोल के लिए नोमिनेट हो चुकी है .


पंसद -

खाने में - चिकन बिरयानी ,कारमेल कस्टर्ड .
अभिनेता - शाहरुख खान.
अभिनेत्री - ऐश्वर्य राय बच्चन .


इन्हें भी पढ़े -





Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.