Thoughts of Successful Life ; सफल जीवन व्यतीत करने के अनमोल विचार .

इंसानी जिंदगी इस पृथ्वी पर ईश्वर का सबसे अनमोल उपहार है . तथा इंसान ही दुनिया के समस्त प्राणियों में बेहतर है , इंसान का भी फर्ज बनता है कि ईश्वर के इस अनमोल उपहार को ईश्वर को दु:खी ना करे हुए व्यतीत किया जाए . ईश्वर ने इंसान को वो सब कुछ प्रदान किया है जिसकी उसको  आवश्यकता है , लेकिन इंसान फिर भी अपने मस्तिष्क में विकार उत्पन्न करके ईश्वर के इस अनमोल उपहार का आनंद नही ले पता . 

आईए जाते है उन विचारों के बारे में सफल जीवन जीने में आपकी मदद कर सकते हैं .


1- " शुभचिंतक वो नही होते जो आपसे रोज मिलें और बातें करें....शुभचिंतक वो है जो आपसे रोज ना भी मिल सके फिर भी आपकी खुशी के लिए दुआ करें ."


2 - " सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा. आपसे हर मसले पर बात करेगा. लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा ."


3 - " होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं, किसी को कहकर अपना बनाया नही जाता ."


4- " रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना , जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है. "


5 - " ये जरुरी नही है जो लोग आपके सामने , आपके बारे में अच्छा बोलते हैं वह आपके पीछे भी यही राय रखते हों ."


6 - " दो रोज तुम मेरे पास रहो..दो रोज मैं तुम्हारेंं पास रहूँ ..चार दिन की जिंदगी है ..ना तुम उदास रहो..ना मैं उदास रहूँ ."


7 - " हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं. केवल अपनी सोच में छोटा सा  बदलाव करके , कि सामने वाला गलत नहीं हैं सिर्फ हमारी उम्मीद से थोड़ा अलग है ."


8 - " आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं वे सब प्राप्त कर सकते हैं बस आप दुसरे लोगों की मदद करना शुरु कर दें ."


9 - " दो पल की जिंदगी है इसे जीने के सिर्फ दो असूल बनाओ , रहो तो फूलों की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह ."


10 - " दिल को खूबसूरत बनाने के लिए उतनी ही मेहनत करो , जितनी मेहनत चेहरा सवारने , निखारने में करते हो ."


11 - " जिंदगी में इंसान के आंखे बंद करने से कभी मुसीबत नहीं टला करती हैं , बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से इंसान की आँखे खुला करती हैं ."


12- " ' Smile' Happiness की Heart Beats होती हैं , मुस्कुराइए ; आपकी खुशियां अपने आप जिंदा हो उठेंगी ."


13 - " प्रत्येक इंसान को परछाई और आईने की तरह ही दोस्त बनाने चाहिए , क्योंंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी भी झूठ नहीं बोलता. "


14 - " अगर आप किसी के मार्ग में दिया जलाते हैं तो यह दीया आपके मार्ग में भी उजाला लाएगा ."


15 - " मतलब की बात सब लोग समझ लेते हैं.. लेकिन बात का
 मतलब बहुत कम लोग सझते है ."


16 - " बिना कुछ किये जिंदगी गुजार देने कही अच्छा है ,जिंदगी को गलतियां करते हुए गुजर ."


17 - " ऐसे कार्य  आवश्य करना चाहिए. जिसे आप सोचते हो के नहीं कर सकते ."


18 - " खुद को बुरा कहने की आदत नहीं है. इसलिए लोग दुनिया को बुरा समझते हैं ."


19 - " जिंदगी में इतना खुश रहो , कि आपको देखकर किसी की सुबह खुशनुमा हो जाए ."


20 - " रिश्ते चाहें कितने भी बुरे हो , लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना क्योंंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो प्यास नही तो , आग तो बुझा ही सकता है ."

ईश्वर के दिए हुए इंसानी जीवन का मनुष्य को प्राकृतिक और संसारिक दृष्टि से बेहतर उपयोग करते हुए इसे सफल बनाना चाहिए . 


धन्यवाद .

इन्हें भी पढ़े -










Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.