कामयाब होने के सफल सुविचार .

इंसान के जीवन का एक मात्र लक्ष्य सफलता हासिल करना होता है . सफलता प्राप्त करने के क्षेत्र भिन्न भिन्न हो सकते हैं लेकिन मकसद एक ही होता है , सफलता प्राप्त करना .

आप जिस भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं आप को उस क्षेत्र के सफल व्यक्तियोंं का अनुसरण करना चाहिए , साथ ही आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि उस क्षेत्र के असफल व्यक्तियोंं ने किया गलती की थी कि वह असफल रहें आपको उनके द्वारा की गई गलतियों से सीख लेनी चाहिए . 

सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपनी संगत और विचारों को उच्च स्तर पर रखना होगा.


1 - " यदि आप जीवन में तनाव मुक्त रहना चाहते हो तो यह  सुनिश्चित करें कि आपकी इच्छाएं आपके नियत्रंण में रहें ."


2 - " दु:ख देने वाले को क्षमादान दो और उसे भूल जाओ . "


3 -" जो लोग खुद कुछ नहीं कर सकते हैं वे आपको भी कुछ न करने की सलाह देंगे . ऐसे लोगों में न रहें ."


4 - " जो व्यक्ति धैर्य रख सकता हैं, वह जीवन में कुछ भी कर सकते हैं ."


5 - " अपनी मंजिल हासिल करने के लिए आपको साहस की आवश्यकता होगी , भाग्य की नही ."


6- "  दुर्भाग्य का रोना मत रो , यह आपके सफल ना होने का सबसे बड़ा कारण है ."


7 - " अपनी मंजिल के रास्ते का सफर आपको खुद ही तय करना होगा , क्योंंकि लोग रास्ता बताते हैं साथ नही चलते ."


8 - " हाथ की लकीरों से ज्यादा , माथे के पसीने पर भरोसा रखो ."


9 - " भरोसा और ज्ञान के साथ आप पहाड़ों को भी हिला सकते हैं ."


10 - " सफलता के चार स्तम्भ है - भरोसा , धैर्य , सही ज्ञान और कठिन परिश्रम ."


11 - हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है , मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत ."


12 - " पछतावे से अच्छा है कोशिश करते रहना ."

" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."





13 - " सफलता की राह में उम्मीद और विश्वास बहुत जरुरी है ."


14 - " सफलता में मदहोश और असफलता में मायूस मत होना , यह वक्त बड़ा खिलाड़ी है , हर रोज अपनी चाल बदलता है ."


15 - " शुरुआत हमेशा छोटे से करो , बड़ा अपने आप हासिल हो जाएगा ."


16 - " नाम और पहचान बेशक छोटी हो , खुद की होनी चाहिए . "


17 - " अगर सफलता में रुकावट आ जाए तो मायूस मत होना , बस अपनी जिद को और बढ़ा लेना ."


18 - " जीवन में अगर एक बार फैसला ले लिया तो कभी पीछे मुड़कर मत देखना , क्योंंकि पीछे मुड़कर देखने वाले सफलता प्राप्त नहीं कर सकते ."


19 - " यदि जीवन में एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरे ओर दरवाजे खुल जाते है . बस उनको पहचानने की क्षमता विकसित करनी होगी . "

20 - " आज जो आप देख रहें हो इस्तेमाल कर रहे हो ये भी कभी  असंभव था , आज जो आपको असंभव लग रहा है ये भी उसी तरह संभव है ."

कामयाब होने के सफल सुविचार ; Successful Quotes In Hindi.

इन्हें भी पढ़े -







हम आशा करते हैं आप जिस भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हो ,आप जरुर सफल हो .

                                                                    धन्यवाद .

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.