सफलता प्राप्त करने के अच्छे विचार ..
सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे जीवन में अच्छे विचारों का विशेष महत्व होता है . विचार ही होते हैं जो हमे संघर्षों से लड़ने की शक्ति देते हैं . इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उन ही विचारों को ग्रहण करे जो हमे अपने जीवन में सफलता की ओर ले जाए .
आज हम आपको ऐसे ही मात्र 20 विचारों के बारे में बता रहें है जो जीवन के संघर्ष में आपको शक्ति प्रदान करेंगे.
1 - " दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा संघर्ष है ....और जिंंदगी में सबसे भरोसेमंद दोस्त हमारा आत्मविश्वास ."
2- "महान कार्य करने का मात्र एक ही तरीका है , वो करो जिसे तुम पंसद करते हो , और तब तक खोजते रहो जब तक वो तुम्हें मिल नही जाता . समझौता मत करो ."
Steve jobs.
3- " कभी हार मत मानो . आज कठिन है कल और भी बदतर होगा, लेकिन परसों धूप खिलेगी ."
Jack Ma.
4 - " बड़ा करने की सोचोगे , तभी बड़ा कर पाओगे ."
Alexander The Great.
5 - " यह मायने नहीं रखता की आप कितना धीमे चल रहें हैं ,जब तक की आप रुके नही ."
Confucius.
6 - " आत्म विश्वास से भरपूर व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता ."
Swett Marden.
7 - " महान कार्य करने वाले अक्सर गलतियां करते हैं ."
William Shakespeare.
8 - " सफल व्यक्ति दूसरों से खुद का आकलन नही करता , बल्कि दूसरे उससे अपना आकलन करते हैं ."
Julius Caesar.
9 - " सफलता दो बार प्राप्त करनी होती है . एक बार मन से और दूसरी बार वास्तविक दुनिया में ."
Azim Premji.
10 - " यदि आप साल दर साल अपनी कोशिशे दोगुनी कर देतो हो , तो आपकी सफलताएं भी दोगुनी हो जाएगी ."
Jeff Bezos.
11- " नदी किनारे खड़े होकर पानी को ताकते रहने से आप नदी पार नही कर सकते ."
Rabindranath Tagore.
12 - " अपनी जेबों में हाथ डालकर आप सफलता प्राप्त नही कर सकते ."
Arnold Schwarzenegger.
13 - " यदि आप उड़ नही सकते , तो दौड़ो . यदि दौड़ नहीं सकते , तो चलो . यदि चल भी नही सकते ,तो रेंगो लेकिन रुको मत ."
Martin Luther King.
14 - " जिसके पास धैर्य है वह जीवन में जो चाहे वो पा सकता है ."
Benjamin Franklin.
15 - " परिश्रम सौभाग्य की जननी है ."
Benjamin Franklin.
16 - " सफलता उन्हीं लोगों को मिलती है जो अपने जुनून को सब कुछ समर्पित करते हैं ."
A R Rahman.
17 - " यदि आप कोई काम आधे अधूरे मन और बिना प्यार से कर रहें हैं तो इससे बेहतर है कि आप उस काम को करना छोड़ दें ."
Kahlil Gibran.
18 - " कभी हार मत मानो , हमेशा अगला मौका जरुर मिलता है ."
Mary kom.
19 - " आपको विश्वास की छलांग लगाने का साहस करना होगा , क्योंंकि कोई नही जानता कि दुनिया कैसे बदलेगी ."
Anand Mahindra.
20 - " आप उन कामों को करने की आदत डालिये जिन्हें असफल लोग नही करना चाहते, आप सफल हो जाओगे ."
Comments
Post a Comment