उच्च विचार ; जो सदा आपका मार्ग दर्शन करेंगे .
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए विचारों का विशेष महत्व होता है . जो विचार मनाव जीवन को प्रभावित करे तथा सफलता की ओर ले जाए , उन्हीं विचारों को हम श्रेष्ठ विचार कह सकते हैं .
आइए जानते हैं ऐसे ही श्रेष्ठ विचारों के बारे में जो ना केवल आपको सफलता की ओर ले जाएगे बल्कि आपका व्यवहारिक जीवन को भी सफल बनाएंगे ।
1 - " ये वक़्त आपका है चाहे सोना बना लो , या सोने में गुजार दो ."
Sacchagyan.
2 - " कोई कुछ भी बोले अपने मन को शांत रखो , कियोंकि धूप कितनी ही तेज क़्यो न हो समुद्र का पानी सूखा नही करता ."
Sacchagyan.
3 - " जिसने अपने मन को वश में कर लिया उसकी सफलता को देवता भी नहीं रोक सकते ..."
Sacchagyan.
4 - " कोशिश " आखिरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य मिलेगा या अनुभव ."
Sacchagyan.
5- " उम्र बिना रुके बढ़ती रहती है और हम सही वक़्त के इंतजार में रहते हैं ."
Sacchagyan.
6 - " इंसान वो ही लड़ाई हारता है , जिसमे दुश्मन उसके खुद के अपने हों ....."
Sacchagyan.
7- " जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं, या तो वक़्त के साथ बदल जाओ या फिर वक़्त बदलना सीखो ."
Sacchagyan.
8 - " जीवन की कहानी क्या होगी मुझे नहीं पता , लेकिन उसमे ये नहीं लिखा होगा ;" मैंने हार मान ली . "
Sacchagyan.
9 - " मुश्किल कुछ भी नहीं है दुनिया में , तू जरा हिम्मत तो कर . ख्वाब बदलेगे हकीकत में , तू जरा कोशिश तो कर ."
Sacchagyan.
10 - " अगर आप वाकई में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो अपना हर दिन बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए ."
Sacchagyan.
11 - " अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन मानो दुनिया में तुम्हें कोई कभी नही तोड़ सकता ...."
Sacchagyan.
12- " जो रेस में भागे होते हैं उन्हीं को दूरी कि मतलब पता होता है ."
Sacchagyan.
13 - " इंसान में शक्ति की नहीं संकल्प की कमी होती है ."
Sacchagyan.
14 - " मूर्खों को गलती सुधारने को कभी मत कहिए , नहीं तो वो आप से नफरत करने लगेगा ."
Sacchagyan.
15 - " बारिश की छोटी छोटी बुँदे लगातार बरसने पर बड़ी बड़ी नदियों का रुप धारण कर लेती हैं ."
Sacchagyan.
16 - " भाग्य भी उसका साथ देता है जो कठिन समय में भी अपने लक्ष्य पर डटे रहते हैं ."
Sacchagyan.
17 - " जिंदगी में एक बात निश्चित है कि कुछ भी निश्चित नहीं है ."
Sacchagya.
18 - " भगवान भेदभाव नहीं करते वे सभी को बराबर मौके देते हैं यह इंसान पर निर्भर करता है कि वह उन मौकोंं का क्या करता है ."
Sacchagyan.
19 - " खोए हुए अधिकार भीख मांग कर कभी वापस नहीं मिलते , उसके लिए निरन्तर संघर्ष करना पड़ता है ."
Sacchagyan.
20 - " कौन क्या , कैसे कर रहा है क़्यो कर रहा है इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे ."
Comments
Post a Comment