आत्मविश्वास जगाने के अनमोल कथन .

आत्मविश्वास , इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है . आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौती को हल करके सफलता की सीढ़ियांं बहुत ही सरलता से चढ़ सकता है और सफलता की बुलंदियोंं को छू सकता है . आत्मविश्वास से भरपूर एक बुजुर्ग भी युवा के समान है और बगैर आत्मविश्वास के एक युवा भी बुजुर्ग के समान है . दुनिया के महान से महान कार्य साधारण व्यक्तियों ने अपने आत्मविश्वास के बल पर ही हासिल किए हैं .

आईए जानते हैं आत्मविश्वास से भरे बेहतरीन विचारों के बारे में .  


" जो जोखिम लेने कीहिम्मत नहीं जुटा सकते , वे अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकते. "


" जब हम कोई काम करने की इच्छा करते हैं , तो शक्ति अपने आप आ जाती है . "


   
" जब आप अपनी रस्सी के छोर पर पहुंच जाओ , तो छोर पर गाँठ लगाकर उसे मजबूती से थाम लो ."


" अपने आत्मविश्वास और उत्सह में कमी लाए बिना , असफलताओं का सामना करना ही सफलता है ."



" समय बर्बाद मत कीजिए , सही समय कभी नहीं आता ."



" मैंने जो सबसे बड़ा सबक सीखा है वह यह है कि आपको शुरुआत करनी होगी . अभी यही से शुरू करो , छोटी शुरुआत करों और इसे सरल रखो ."



हजारों मील के सफर की शुरुआत एक कदम बढ़ाने के साथ शुरु होती है ."


" जितना कठिन संघर्ष होगा , जीत की खुशी उतनी अधिक होगी ."



" हमेशा खुद को मजबूत बना कर रखे , यही आपकी सफलता है ."


" अगर आप शुरुआत नही करोगे , तो कहींं नही पहुंच पाओगे . "



" सफलता और विफलता के बीच फर्क केवल कार्य करने की क्षमता का होता है ."


" कभी भी अपना सर मत झुकने दो , इसे सदा ऊँचा रखो और दुनिया की आँखों में आँखे डाल कर देखो ."



" प्रत्येक व्यक्ति इस बात का दोषी है कि उसने हमेशा सब कुछ अच्छा नही किया ."


" आप जो भी कार्य करते हैं उसका फल आपको जरुर मिलेगा ."



" सही ज्ञान + सही सोच + सही उपकरण = सफल नतीजे ."


"  सफलता = 1 % ज्ञान और 99 % अभ्यास है ."



" मेरी शक्तियां आम इंसानों की तरह ही है , और मेरी सफलता का राज निरंतर अभ्यास है कोई शक्ति नही . "


" जहां बर्बादी है वह खजाने की आश भी है ."



" घने अंधेरे में ही दीप अधिक चमकते हैं "


" मुझे भरोसा है ईश्वर सब कुछ मैनेज कर रहा है , तो फिर मुझे चिंता करने की क्या जरुरत है "

आत्मविश्वास की शक्ति के साथ आप अपने जीवन में जो भी कुछ हासिल करना चाहते हैं वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं . कभी भी अपने जीवन में आत्मविश्वास में कमी मत आने देना .

इन्हें भी पढ़े -








धन्यवाद .

Comments

Post a Comment

Tranding Now

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

इक्ता प्रथा क्या है , कब और किसने शुरु की ..

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

बेनिटो मुसोलिनी के 21 अनमोल विचार; Benito Mussolini Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

जीन - पॉल सार्त्रे के अनमोल वचन ; jean - Paul Sartre Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.