21 youth motivational thoughts .

भविष्य में सफलता प्राप्त करने का सबसे अच्छा उपाय है कि इसकी तैयारी वर्तमान से ही शुरु कर देनी चाहिए . इसके लिए जरुरी है कि मंजिल तक जाने वाले सही रास्तों का चुनाव किया जाए ,क्योंंकि मंजिल तक पहुंचने में रास्तों की अहम भूमिका होती है .इसलिए किसी भी लक्ष्य को तय करने से पहले उस के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए . सही जानकारी प्राप्त करने से रास्तों का सफर आसान हो जाता हैं तथा मंजिले भी जल्दी मिल जाती हैं .





Motivational thoughts आपके अंदर की ऊर्जा को बढ़ाने का काम करते है .

  • " लक्ष्य स्प्ष्ट और साफ होना चाहिए , क्योंंकि काम तो दीमक भी दिन रात करती है पर वो निर्माण नही विनाश करती हैं. "

  • " गिर कर उठने वाला इतना मजबूत हो जाता हैं कि कभी नही गिरता ,इसलिए हार के डर से हार कर मत बैठों ."

  • "लाचारी कितनी भी हो , समझदारी ख़त्म नहीं होनी चाहिए जहां से समझदारी ख़त्म होती है वह से विफलता शुरु हो जाती है ."

  • "इंसान की जिंदगी केवल दो ही चीजों से जुड़ी होती है , एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत, अच्छी किस्मत सबको मिलती नही और कड़ी मेहनत सबसे होती नही ."
  • "सफल होने के लिए खुद को करना पड़ता है तैयार , दूर हो जाता हैं संसार , तकलीफे भी मिलती है बेसूमार तब जाकर मिलता है सफलता का पुरस्कार ."

  • "मंजिले उन को नही मिलती जो रास्ते खोजते हैं मंजिले अक्सर उन्हीं को मिलती हैं जो अपने रास्ते खुद बनाते हैं ."

  • "मंजिल तक जल्द पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है कि पहले सही रास्तों की खोज की जाए ."

  • "सफलता प्राप्त करने के मात्र दो ही तरीके हैं , पहला -हर रोज कुछ नया सीखो दूसरा- जो सीख रहे हो उसका लाभ दूसरों को भी हो  "

  • "भविष्य में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसकी तैयारी आज से ही शुरु कर दी जाए ."

  • "लक्ष्य को कुछ इस तरहा भेदो कि जमाना मिसाल दे ."

  • "नींद और निंदा असफलता की दो चीजे , जिस व्यक्ति ने इन दोनों पर विजय प्राप्त कर ली उसे सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता है ."

Motivational thoughts आपके अंदर की ऊर्जा को गति देने का काम करते है . लेकिन सबसे पहले आपको खुद इसके लिए तैयार करना होगा . इस बात को अच्छी तरह समझ लिजिए कोई भी परफेक्ट नही आता है . उसके हालात और उसकी मेहनत उसको परफेक्ट बनाते हैं . दुनिया में ऐसा कोई पद नहीं है जो मेहनत और लगन से हासिल न किया जा सके .

  • "खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले ."

  • "इंसान को पांच चीजें बर्बाद कर देती हैं नींद ,नींदा ,डर ,गुस्सा और थकान ."

  • "अकेले ही चलना चलना पड़ता है अनजान रहों पर, लोग बस सलाह देते हैं साथ नही ."

  • "दुनिया का सबसे बड़ा रिस्क है कि कोई रिस्क ना लेना .

  • जबाब ऐसा दो कि सामने वाले के मन से सारे सवाल ही ख़त्म हो जाएं ."

  • "भविष्य में पछतावे से अच्छा है ,वर्तमान में कोशिश करके फेल हो जाना ."

  • "हमेशा डर डर के रहने से अच्छा है ,एक बार डर का डट कर सामना किया जाए ."

  • "जिसकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती उसकी बदनामी शुरु हो जाती है ."
  • "जीवन में साथ हमेशा उन लोगों का लो जिनका भविष्य एक जैसा हो अतीत नही ."

  • "दिमाग पैराशूट की तरह होता है ये तभी अच्छे से काम करता है जब आप काम के प्रति गम्भीर हो ."

कोई भी motivational thoughts तब तक काम नही करती जब तक आप अपने भविष्य को लेकर गम्भीर नही है . इसलिए भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको आज और अभी से अपने लक्ष्य प्राप्ति की तरफ एक कदम उठाना ही होगा अगला खुद उठ जाएगा ..


इन्हें भी पढ़े 





 

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.