बेयर ग्रिल्स (Man Vs Wild ) के बारे में रोचक जानकारी.

बेयर ग्रिल्स -

अगर आप रोमांच के शौकिन है और डिस्कवरी चैनल देखते हैं तो आप मैन Vs वाइल्ड के बेयर ग्रिल्स को भी जरुर जानते होंगे . एक अनुमान के मुताबिक बेयर ग्रिल्स को उनकी फोटो देखकर लगभग 1अरब से अधिक लोग पहचान सकते हैं . 


बेयर ग्रिल्स जिनका शो दुनिया भर में पसंद किया जाता है. बेयर ग्रिल्स एक ब्रिटिश एडवेंचरर लेखक और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं .वे अपनी टेलीविजन सीरिज बार्नसरवाइवर के लिए जाने जाते है . संयुक्त राज्य अमेरिका , कनाडा , ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस सीरीज का टेलिकास्ट मैन वर्सेज वाइल्ड के नाम से हुआ . 

बेयर ग्रिल्स के बारे में रोचक जानकारी .

(1) बेयर ग्रिल्स का जन्म 7 जून 1974 को उत्तरी आयरलैंड के दोनाघाडी कस्बे में हुआ था .

(2) बेयर ग्रिल्स का असली नाम " Edward Michael grylls " है , ये नाम बचपन में उनकी बहन ने दिया था .

(3) बेयर ग्रिल्स का पालन - पोषण 4 साल की उम्र तक उत्तरी आयरलैंड में हुआ था .

(4) स्कूल पूरा होने के बाद बेयर ग्रिल्स आर्मी में शामिल होना चाहते थे .

(5) बेयर ग्रिल्स ने ब्रिटिश स्पेशल एयर सर्विस (SAS) में तीन वर्ष तक सेवा की , आर्मी में नौकरी के समय ही उन्होंने मुश्किल हालातों में बचने की नई तकनीक सीखी थी .

(6) बेयर ग्रिल्स मांउट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा लोगों मे से एक हैं उन्होंने 23 साल की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बना कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई .

(7) बेयर ग्रिल्स कराटे में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं .

(8) बेयर ग्रिल्स साल 2,000 में शारा ग्रिल्स से शादी की और उनके तीन बेटे हैं .

(9) 1996 में केन्या में एक पैराशूटिंग के दौरान उनके पैराशूट में छेद हो गया था , जिसके कारण1,600 फीट की ऊंचाई से वह पीठ के बल नीचे आ गिरे थे जिसकी वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी तीन जगह से टूट गई थी.

(10) बेयर ग्रिल्स ने 2002 में लंदन यूनिवर्सिटीज से Hispanic Studies में डिग्री हासिल की .

(11) बेयर ग्रिल्स अपने परिवार से इतना प्यार करते हैं कि शूटिंग पर जाते समय परिवार की फोटो जूतों में डालकर ले जाते हैं .

(12) 2018 में उनकी जीवनी की किताब को चीन में  प्रभावशाली किताब के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे .

(13) बेयर ग्रिल्स , मैन Vs वाइल्ड शो में सर्वाइवल टिप्स की मदद से सुनसान वीरान बीहड़ो में जिन्दा रहने की तकनीक सिखाते हैं .

(14) बेयर ग्रिल्स अपने घर पर गिटार और पियानो बजाना पसंद करते हैं .

(15) बेयर ग्रिल्स ने 7,600 m की ऊंचाई परहॉट एयर बैलून के नीचे डिनर करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है .

(16) बेयर ग्रिल्स शो करने के बाद घर जाते ही पेट के कीड़े मारने की दवा खाते हैं .

(17) बेयर ग्रिल्स अपना मूत्र पीने और मरे हुए जानवरों का दिल खाने के आदि हो चुके हैं .

(18) बेयर ग्रिल्स ने आज तक सबसे गंदी चीज बकरे के कच्चे अंडकोष खाए है .

(19) बेयर ग्रिल्स ऐसी बहुत सी जगहों पर गए हैं जहां उनसे पहले कोई इंसान नही गया .

(20) 2004 में बेयर ग्रिल्स को रॉयल नेवल रिजर्व मेंं  लेफ्टिनेंट कमांडर के पद से सम्मानित किया गया था .

" बेयर ग्रिल्स 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत के बॉलीवुड सुपर स्टार रजनीकांत के
साथ2020 में मैन Vs वाइल्ड शो के लिए शूटिंग कर चुके हैं .


इन्हें भी पढ़े -















Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.