अमिताभ बच्चन के बारे में रोचक तथ्य.

महानायक ,  शहंशाह , एंग्री यंग मैन और न जाने कितने नामों से मशहूर है बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन . अमिताभ बच्चन का परिवार बॉलीवुड का एक प्रतिष्ठित घराना है . अमिताभ बच्चन जहां एक ओर देश और विदेश में प्रसिद्ध वही उनके साथ कुछ विवाद भी जुड़े हैं .

आइए जानते हैं ,सदी महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में बेहद रोचक तथ्य .





   

         





1 - " अमिताभ बच्चन के पिता डां० हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध  हिंदी कवि थे . "





2 - " अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन अविभाजित भारत के कराची शहर से सम्बन्ध रखती थी . "





3 - " बचपन मेंअमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब रखा गया था . बाद में भारत के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने इनका नाम अमिताभ रखा ."





4 - " 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री जया भादुड़ी से विवाह कर लिए . दो बच्चे - बेटा , अभिषेक बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन . "





5 - " अमिताभ बच्चन के करियर की पहली फिल्म, सात हिंदुस्तानी थी ."






6 - " 1982 में कुली की शूटिंग के दौरान मेज का कोना अमिताभ बच्चन के पेट में घुस गया, जिस कारण इनकी आंतों में से काफी खून निकला और कई महीनों के लंबे इलाज के बाद अमिताभ बच्चन मौत को मात देकर ठीक हो गए . "







7 - " अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल फेल हो जाने पर इनके पुराने मित्र अमर सिंह ने संकट के समय इनकी आर्थिक सहायता की थी . "







8 - " अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने लगभग 30 फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है ."






9 - " अमिताभ बच्चन ने लगभग 205 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है . जिसमें 12 फिल्मों में उन्होंने डबल रोल किया है ."





10 - " अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथों से लिख सकते हैं ."





11 - " अमिताभ बच्चन पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने एक फिल्म के लिए 1करोड़ रुपये मेहनताना लिया था ."






12 - " अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में एक रेडियो एनाउंसर के तौर पर नौकरी करते थे ."






13 - " नब्बे के दशक में अभिनेता अमिताभ बच्चन पर बहुत अधिक कर्ज हो गया था . सन 2000 में टेलीविजन शो में होस्ट के रुप में एक ऑफर आया , जिसे अमिताभ बच्चन ने स्वीकार कर लिया शो का नाम था " कौन बनेगा करोड़पति " ये अमिताभ बच्चन के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ . "





14 - " एक समय ऐसा भी था जब आल इंडिया रेडियो ने अमिताभ बच्चन को , इनकी भारी आवाज के कारण रिजेक्ट कर दिया था , आज वही आवाज बॉलीवुड की पहचान है ."






15 - " शुरुआती फ़िल्मी करियर में अभिनेता महमूद ने अमिताभ बच्चन का बहुत सहयोग किया तथा छोटी छोटी  बारीकियांं बताई ."






16 - " अमिताभ बच्चन ने संघर्ष के दिनों में कुछ राते मुबंई के मरीन ड्राइव पर बिताई थी ."







17 - " अफगानिस्तान में  " खुदा गवाह "की शूटिंग के दौरान वह के राष्ट्रपति ने अमिताभ की सुरक्षा के लिए देश की आधी एयर फोर्स लगा दी थी ."





18 - " अमिताभ बच्चन की याददाशत बहुत तेज है , ये कभी अपने करीबी लोगों के जन्मदिन और सालगिराह की मुबारक वाद देना नही भूलते . "







19 - " अमिताभ बच्चन की पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा रहमान हैंं , इनका कहना है कि वे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा है ."






20 - " अमिताभ बच्चन के पास महंगी कारों का कलेक्शन है जिनमे बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी , बेंटले अरेंज आर , मिनी कूपर एस , रेंजरोवर वोग , टोयोटा लैंड क्रूजर , पोर्श केमैन  एस और रोल्स रॉयस फैंटम जैसी कारे है . "

इन्हें भी पढ़े -






कृति सेनन का जीवन परिचय .


अमिताभ बच्चन से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताए , साथ ही आपके पास अमिताभ बच्चन से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो तो हमे लिखे , हम उसको इसमें जोड़ देंगे .

धन्यवाद .

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.