जेफ बेज़ोस की रोचक जानकारी ; Jeff Bezos Amazing Facts .

क्या आप जानते हैं कि Jeff Bezos एक मिनट में उससे भी ज्यादा कमा लेते हैं , जितना एक मिलेनियम एक साल में नही कमा पता . Jeff Bezos पृथ्वी के सबसे अमीर आदमी है . 

आइए जानते हैं Jeff Bezos और Amazon से जुड़ी रोचक जानकारी .


1 - Jeff Bezos पृथ्वी के सबसे अमीर आदमी है . "


2- " Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रीटेल फर्म है . "


3 - " अमेरिका के बड़े अखबार  " द वाशिंगटन पोस्ट " के मालिक Jeff Bezos हैं ."


4 - " Jeff Bezos एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन पर मालिकाना हक रखते हैं ."


5 - " Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 में न्यू मैक्सिको में हुआ था . उनका परिवार 25 हजार एकड़ जमीन का मालिक था ."


6- " Jeff Bezos ने 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली ."


7 - " अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और जेर्ड क्रुशर इनके पड़ोसी हैं ."

" एक ऐसा विचारक जिसके विचारों को दुनिया भर में अपनाया गया , और सफलता प्राप्त की ."


8- " Jeff Bezos गूगल के पहले शेयरधारकों में से एक थे , जब उन्होंने 1998 में 250, 000डॉलर का निवेश किया . "


9 - " Amazon सिर्फ ऑनलाइन किताबे बेचने के लिए बनाई गई थी . इस पर बिकने वाली पहली किताब का नाम Fluid Concepts And Creative Analogies था ."


10 - " Jeff Bezos ने 2013 में   "Washington Post" को 25 करोड़ डॉलर में खरीदा था ."


11 - " 2013 में Amazon मात्र 40 मिनट के लिए बंद हो गई थी , इस दौरान कंपनी ने 4.8 मिलियन डॉलर का घाटा खाया था ."


12- " दुनिया का सबसे मंहगा तलाक जेफ बेज़ोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेज़ोस के बीच लगभग 2, 60,110 करोड़ रुपये में हुआ . यह रकम जेफ बेज़ोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी बेज़ोस को तलाक के एवज में दी ."


13 - " Jeff Bezos ने 1994 में सिएटल में अपने गैराज में अमेजन की स्थापना की थी ."

" कोई न कोई कभी न कभी प्यार में जरूर रहता है आइए जानते हैं दुनिया में प्रेम के ऊपर लिखने वाले कवि के विचार."


14 - " Jeff Bezos ने छोटी उम्र में ही , उन्होंने यंत्रिकी कार्यो के प्रति जबरदस्त योग्यता दिखाई - जब वे एक बच्चे थे तभी उन्होंने पेचकस से अपना पालना खोलने का प्रयास किया  ."


15 - " Jeff Bezos के नाना के पास 101 किलोमीटर की जमीन थी ."


16 - " Jeff Bezos ने बचपन में एक अलार्म बना डाला . Jeff Bezos ने इस अलार्म को कमरे में गोपनीय तरीके से रख दिया , ताकि उनके छोटे भाई - बहन उनसे दूर रहें ."


17 - " Jeff Bezos और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी चार बच्चोंं के माता पिता हैं . उनके तीन बेटे , और एक बेटी चीन से गोद ली है ."


18 - " Jeff Bezos की नेट वर्थ 125 देशों की GDP जितनी है ."


19 - " इंसानों के साथ साथ अमेजन में रोबोट्स भी कार्य करते हैं . "


20 - " Amazon का शुरुआती नाम Cadabra था , बाद में इसका नाम अमेजन रखा गया ."


21 - " अमेजन के संस्थापक जेफ बेज़ोस ने 200 बिलियन डॉलर की  व्यक्तिगत संपत्ति का रिकॉर्ड बनाया है , जेफ बेज़ोस दुनिया के पहले व्यक्ति है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है ."


22- " दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेजन के मालिक जेफ बेज़ोस कई कंपनियों में नौकरी करने के बाद एक ऑनलाइन बुक स्टोर खोला , जिसने उनकी किस्मत बदल दी ."


23 - " जेफ बेज़ोस के पास अपना जेट है . यह ( गल्फस्ट्रीम G- 65 OER ) दुनिया के सबसे तेज प्राइवेट जेट्स में से एक है .इसकी कीमत करीब 65 मिलियन डॉलर है ."


24 - " जेफ बेज़ोस टेक्सास में एक विशाल घड़ी बनवा रहे हैं, जो 10 हजार सालों तक काम करेगी । इसकी कुल लागत लगभग 293 करोड़ रुपये होगी ."


25 - " जेफ बेज़ोस की मालिकाना हक वाली कंपनी " Blue Origin " पहली बार किसी महिला को चाँद पर भेजने की तैयारी कर रही है."


26 - " उन्होंने अपने खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक बहुराष्ट्रीय निवेश प्रबंधन फार्म डीई शॉ में अपनी नौकरी छोड़ दी."


27 - " शुरूआत में बेजोस अपने व्यवसाय के बारे में आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने निवेशकों को चेतावनी दी कि इसके दिवालिया होने के 70% संभावना है . खैर , ऐसा नहीं हुआ."


28 - " फरवरी 2020 में बेजोस ने मीडिया मुगल डेविड गेफेन से 165 मिलियन डॉलर की कीमत के लिए , नौ एकड़ में फैली लॉस एंजिल्स की सबसे मंहगी संपत्ति वार्नर एस्टेट को खरीदा."


29 - " तकनीकी अरबपति जलवायु परिवर्तन के खतरे को लेकर बहुत चिंतित हैं 2020 में ,उन्होंने बेजोस अर्थफंड के माध्यम से 10 बिलियन डॉलर का वादा किया."

30 - " Jef Bezos ने 20 July 2021 को ब्लू ओरिजन रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा की. इस यात्रा में उनके साथ 82 साल की पूर्व पायलट वैली फ़ंक और 18 साल के एक छात्र ओलिवर डायमेन भी थे."

हम आशा करते हैं कि आपको Jeff Bezos और Amazon से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी , अगर आपको यह पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें .

धन्यवाद .

इन्हें भी पढ़े -



Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.