ब्रूस ली के बारे में रोचक तथ्य ; Intresting Facts about Bruce Lee.

दुनिया का सबसे महान फाइटर और इंसानी क्षमता से अधिक तेज Bruce Lee . Bruce Lee की तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह बिजली का स्विच चालू करने के बाद बल्ब जलने से पहले अपने बिस्तर पर आ के लेट जाते थे . 

आइए जानते हैं Bruce Lee के बारे में रोचक जानकारी जो इस बात को सही साबित करती है कि Bruce Lee आम इंसानों से कई गुना तेज थे और अद्भुत क्षमता के मालिक थे . 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



1 - " ब्रूस ली आधे  चाइनीज और आधे जर्मन थे . ब्रूस ली के पिता चीनी थे , जबकि मां जर्मन थी ."


2 - " Bruce Lee ने महज 3 महीने की उम्र में 1941 में अपनी पहली फिल्म Golden Gate Girl में काम किया ."


3- " Bruce Lee बाल कलाकार के रूप में 5 साल की उम्र तक लगभग 20 फिल्मों में काम कर चुके थे ."


4 - " Bruce Lee काफी कमजोर थे और इंग्लैंड में रहने के दौरान वह के बच्चे उनको परेशान करते थे उनसे अपने बचाव के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट सीखना शुरु किमा था . "

5 - " Bruce Lee को पानी से चिढ़ थी क्योंंकि उन्हें तैरना नही आता था ."


6 - " Bruce Lee अपनी बेहद खतरनाक ड्राइविंग के लिए मशहूर थे ."


7 - " Bruce Lee अपने दैनिक  अभ्यास में लगभग 5000 से अधिक पंच हर रोज मारते थे ."


8 - " Bruce Lee चावल जैसे छोटे दाने को हवा में उछाल कर Chopsticks से पकड़ लेते थे ."


9 - " अभ्यास के दौरान शरीर से निकलने वाले पसीने से तंग आकर उन्होंने पसीना बनाने वाली ग्रंथि को ही निकलवा दिया था ."


10 - " Bruce Lee की तेजी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर को फिल्म के कुछ शॉट Slow motion में देखने पड़ते थे ."

11 - " Bruce Lee ने 1962 में आयोजित एक फाइट में अपने  प्रतिद्वंदी को मात्र 11 सेकंड़ में 15 घूसें और एक लात मारी थी ."


12 - " Bruce Lee को अपने जीवन काल में एक बार हार का मुंह देखना पड़ा था ."


13 - " Bruce Lee सेना में भर्ती होना चाहते थे , लेकिन उनकी कमजोर दृष्टि के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नही हो सकी ."


14 - " Bruce Lee अद्भुत शक्ति के मालिक थे  , वे एक साथ तीन काम कर सकते थे जैसे - किताब पढ़ना , टीवी देखना और वजन उठाना . "

15 - " Bruce Lee एल्युमिनियम की कोका कोला कैन में अपनी उंगलियों से छेद कर देते थे . ये कैन आज की कैन से अधिक मोटी हुआ करती थी ."


16 - " Bruce Lee अपने अंतिम समय में हॉलीवुड के सबसे मंहगे अभिनेता थे ."


17 - " Bruce Lee की की एक सबसे मशहूर फाइट है जिसमे उन्होंने केवल अपने एक हाथ का इस्तेमाल किया था ."


18 - " Bruce Lee की अधिकतर फिल्मों में उनकी खुद की आवाज है  ."


19 - " Bruce Lee की किताबों में अधिक रुचि थी  . उनके घर में 2000 किताबों की लाइब्रेरी थी ."

20 - "Bruce Lee की मौत का कारण अधिक मात्रा में दर्द निवारक , दवाओं का इस्तेमाल बताया गया था ."
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इन्हें भी पढ़े -






उम्मीद करते हैं Bruce Lee से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी , इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे .

धन्यवाद.


Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.