Vidyut Jammwal Amazing Facts ; विद्युत जामवाल के रोचक तथ्य.

Vidyut Jammwal भारत के सबसे बड़े मार्शल आर्ट चैंपियन हैंं . Vidyut Jammwal फिल्मों के अलावा विदेशों में लाइव एक्शन शो करते हैं . फिल्मों में विद्युत जामवाल की शुरुआत ,फिल्म फोर्स से हुई थी जिसमें वह एक विलेन के रुप में नजर आए थे , फिल्म के हिरों जॉन अब्राहम थे . इसके बाद vidyut Jammwal फिल्म कमांडो में एक्शन  हीरो के रुप नजर आए . 

आईए जानते हैं Vidyut Jammwal से जुड़े रोचक तथ्य.  

              

1- " Vidyut Jammwal का जन्म 10 दिसंबर 1980 को कानपुर , उत्तर प्रदेश  में हुआ था ."


2 - " vidyut Jammwal ने कलारीपयटटू  ( केरल की एक मार्शल कला ) सीखना शुरु किया. "


3 - vidyut Jammwal को बॉलीवुड में द न्यू एज एक्शन हीरो के रुप में जाना जाता है ."


4 - " vidyut Jammwal बॉलीवुड के साथ कोलीवुड और टॉलीबुड फिल्मों में भी काम करते हैं ."


5 - " vidyut Jammwal भारत के एक मात्र ऐसे हीरो हैं जो फिल्मों में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया बिना खतरनाक स्टंट्स खुद करते हैं ."

6 - " vidyut Jammwal का youtube पर  " एक्स - रेड बाय विद्युत " नाम से चैनल है ."


7 - " vidyut Jammwal की मां पूर्व मिस , जम्मू कश्मीर रह चुकी हैं ."


8 - " vidyut Jammwal पहले मांसाहारी थे , लेकिन 2002 से वह शाकाहारी बन चुके हैं . "


9 - " vidyut Jammwal ने 25 से अधिक देशों की यात्रा की , जहां उन्होंने लाइव एक्शन शो में प्रदर्शन किया . "


10 - " vidyut Jammwal की पसंदीदा एक्टिविटी रॉक क्लाइम्बिंग है ."


11 - " 2012  में फिल्म फ़ोर्स के लिए vidyut Jammwal ने सभी बेस्ट डेब्यू अवार्ड अपने नाम किए थे ."


12 - " vidyut Jammwal के पास एक फ्लैगशिप क्रूज बाइक  " ट्रायम्फ रॉकेट 3आर " है ."


13 - " vidyut Jammwal के पिता आर्मी में थे ."


14 - " साल 2014 में , vidyut Jammwal को Peta ने सबसे बड़े शाकाहारी 2013 के खिताब से नामित किया ."


15 - " vidyut Jammwal जब छोटे थे तब ही उनके पिता का निधन हो गया था ."


16 - " vidyut Jammwal को 10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ में शामिल किया गया है . यह उनके लिए एक खास  उपलब्धि है इसमें रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतीन और " मैन वर्सेज वाइल्ड " के बेयर ग्रिल्स का नाम भी शामिल है ."

इन्हें भी पढ़े -








Vidyut Jammwal से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरुर बताए , साथ ही Vidyut Jammwal से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास हो तो हमसे जरुर शेयर करें हम उसको इसमें जोड़ देंगे .

धन्यवाद .

Comments

  1. Vidyut Revealed That He Used To Perform His Workout Session 6 Days In A Week Fitness Secrets Of Vidyut Jammwal

    ReplyDelete
  2. Hi,

    Your article was read very full, people got to know very interesting information. Thank you so much from this page, the page admin is good luck this page.What are the amazing top facts of India Madhya Pradesh

    ReplyDelete

Post a Comment

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.