व्लादिमीर पुतिन के रोचक तथ्य ; Vladimir Putin Intresting Facts .

दुनियां के  ताकतवर नेताओं में Vladimir Putin पहले स्थान पर आते हैं . रुस की जनता Vladimir Putin को किसी भगवान से कम नही मानती , जो पश्चिमी देशों के खतरों से रुस को बचाता है . 

आइए जानते हैं दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के बारें कुछ रोचक तथ्य .



1 - " रुस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने से पहले , Vladimir Putin रुस की खुफिया इंटेलीजेंस एजेंसी  KGB के एजेंट थे ."


2 - " Vladimir Putin का जन्म एक गरीब सोवियत संघ परिवार में हुआ था ."


3 - " Vladimir Putin को कुत्तों से बहुत अधिक लगाव है , उनके पास तरह - तरह की नस्ल के कुत्ते हैं ."


4 - " अगस्त 2010 में Vladimir Putin ने वेस्टर्न एशिया में लगी आग से सैकडों लोगों को बचाया था ."


5 - " Vladimir Putin को संगीत से बहुत लगाव है, और वह बिटल्सन संगीत के बड़े फैन हैं . "


6 - " अंग्रेजी बोलने में Vladimir Putin को घबराहट होती है , वही उनको जर्मन भाषा बोलने में महारत हासिल है . "


7 - " कयास लगाये जाते हैं कि Vladimir Putin के पास लगभग 46 बिलियन डॉलर की संम्पति है . "


8 - " Vladimir Putin के नाना पूर्व प्रधानमंत्री लेनिन के यहां कुक थे . "

" Les Brown - दुनिया के बेहतरीन मोटिवेशन वक्ता है , जिनके विचारों से लाखों लोग लाभ प्राप्त कर चुके हैं . अवश्य पढ़े ."


9 - " Vladimir Putin ने 18 वर्ष की आयु में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी . "


10 - " मछली मारना , घुड़सवारी , तैरना और स्कूबा डाइविंग Vladimir Putin के मुख्य शौक है ."


11 - " Vladimir Putin की छवि रुस में एक मसीह के तौर पर है , जो रुस को पश्चिमी देशों से बचाते हैं . "


12 - " Vladimir Putin के नेतृत्व में सोवियत संघ सैन्य नास्तिकता के दौर से वापस आस्था के दौर में लाया . "


13 - " Vladimir Putin की दो बेटियां हैं मारिया पुतिना और पेकाट्रेरिना पुतिना , सुरक्षा कारणों से इन दोनों की जानकारी को गुप्त रखा जाता है और बचपन में भी ये दोनों बदले हुए नामों से स्कूल जाती थी . "


14 -" जब तक Vladimir Putin स्विमिंग पूल में वक्त गुजारते हैं , तब तक मंत्री अफसर उनका इंतजार करते हैं . 3- 4 घंटे का इंतजार आम बात है  ."

" मनोबल बढ़ाने और सफलता का एकमात्र विकल्प है , बेहतरीन विचारों का अनुसरण करना , कुछ ऐसे ही विचारों पर एक छोटी पोस्ट है . समय हो तो जरूर पढ़े और लाभ प्राप्त करें ."


15 - " Vladimir Putin को इतिहास की किताब पढ़ना और इतिहास के बारे जानना सबसे ज्यादा पसंद है ."


16 - " कंप्यूटर के इस युग में भी , Vladimir Putin गोपनीयता के लिए पांरपरिक फोल्डर और कागजी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं . "


17 - " खुफिया ऐजेंट के तौर पर Vladimir Putin की पहली पोस्टिंग जर्मनी में हुई थी . "


18 - " Vladimir Putin का दो बेटियों के अलावा कोई नहीं है , उनके माता - पिता की मौत हो चुकी है और वह तलाक शुदा हैं . "


19 - " Vladimir Putin , बावर्ची, सफाई कर्मचारी और नौकरानियां साथ लेकर चलते हैं . "


20 - " अपनी आत्मकथा में Vladimir Putin ने बताया कि उनका जीवन बेहद गरीबी में बिता था . पुतिन का परिवार सेंट पीटर्सबर्ग के एक अपार्टमेंट के ब्लॉक में तीन और परिवारों के साथ रहता था . पुतिन बचपन में अपने खाली समय में चूहों को पकड़कर बाहर छोड़ने का काम करते थे . "

आशा करते हैं Vladimir Putin के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी , यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें .

धन्यवाद .

इन्हें भी पढ़े -



Comments

Tranding Now

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

इक्ता प्रथा क्या है , कब और किसने शुरु की ..

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

बेनिटो मुसोलिनी के 21 अनमोल विचार; Benito Mussolini Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

जीन - पॉल सार्त्रे के अनमोल वचन ; jean - Paul Sartre Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.