सुंदर पिचाई के बारे में रोचक जानकारी .
सुंदर पिचाई दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी गूगल और एल्फावेट के CEO हैं . तमिलनाडु के मदुरै , में जन्मे सुंदर पिचाई तमिल परिवार से ताल्लुक रखते हैं . पिचाई ने अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी खड़गपुर से ली है . सुंदर पिचाई ने अमेरिका से एमएस की पढ़ाई स्टैन फोर्ड यूनिवर्सिटी से की और बौर्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए की . सुंदर पिचाई - नाम - सुंदर पिचाई ( पिचाई सुंदराजन ) जन्म - 12 जुलाई ,1972 . स्थान - मदुरै , तमिलनाडु . पिता - रघुनाथ पिचाई . मां - लक्ष्मी . शिक्षा - आईआईटी खड़गपुर B.tech ,स्टैन फोर्ड विश्वविद्यालय ,एम एस . पत्नी - अंजलि पिचाई . पुत्र - ...