खूबसूरत देश स्विट्ज़रलैंड के बारे में रोचक जानकारी.
स्विट्ज़रलैंड यूरोप का सबसे खूबसूरत देश है ,जिसे धरती कि स्वर्ग कहा जाता है. स्विट्ज़रलैंड में चारो तरफ झील ,पहाड़ मौजूद हैं .यहां पूरी साल मौसम ठंडा ही रहता है . यहां की घड़ियां और चॉकलेट्स पूरी दुनिया में मशहूर है .भारतीय फिल्म निर्माताओंं को शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा देश स्विट्ज़रलैंड ही है . यहां सबसे ज्यादा भारतीय फिल्मों की शूटिंग होती है . एक रिपोर्ट के अनुसार परमाणु युद्ध के समय स्विट्ज़रलैंड सबसे सुरक्षित देश है .
जानते है इतनी खूबियांं वाले स्विट्ज़रलैंड के बारे में रोचक तथ्य.
नाम - स्विट्ज़रलैंड .
राजधानी - बर्न .
स्वतंत्रता दिवस - 1 अगस्त .
सबसे बड़ा नगर - ज्यूरिक .
क्षेत्रफल - 41,284 km2 .
जनसंख्या - 8.57 मिलियन लगभग .
मुद्रा - स्विस फ्रांक .
रोचक जानकारी -
- स्विट्ज़रलैंड मध्य यूरोप का एक खूबसूरत देश है.
- स्विट्ज़रलैंड कि पुराना नाम हेल्वेटिया था .
- स्विट्ज़रलैंड की 60% सरजमीन ऐल्प्स पहाड़ो से ढकी है .
- स्विट्ज़रलैंड के लोगों का जीवन स्तर दुनियां में सबसे ऊंचे जीवनस्तरों में से एक है .
- स्विस घडि़या ,चीज ,चॉकलेट बहुत मशहूर है .
- स्विट्ज़रलैंड में गाय लीज पर ली जा सकती है ,तथा इससे बना चीज , क्रीम पर हक मालिक का ही होगा .
- चार्ली चैपलिन ने अपनी जिंदगी के आखिरी 25 साल स्विट्ज़रलैंड में ही व्यतीत किए थे .
- स्विट्ज़रलैंड में बेहिसाब बैंक है .
- स्विट्ज़रलैंड में दुनियां के तमाम देशों का बेहिसाब पैसा जमा होता है .
- स्विट्ज़रलैंड दुनिया का एक शांत देश माना जाता है .
- स्विट्ज़रलैंड में आर्मी के पास हथियार के रूप में केवल एक चाकू होता है .
- सबसे ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक स्विट्ज़रलैंड में पी जाती हैं .
- स्विट्ज़रलैंड की सीमा चार देशों इटली , फ़्रांस ,जर्मनी और ऑस्ट्रिया से लगती है .
- स्विट्ज़रलैंड में जितने भी प्रोडक्ट ( सामान ) बिकता है . उनके नाम कई भाषाओं में लिखे होते है .
- स्विट्ज़रलैंड के लोग तीन से चार भाषा आसानी से बोल लेते हैं .
- स्विट्ज़रलैंड में हर साल राष्ट्रपति का चुनाव होता है .
- स्विट्ज़रलैंड में बिना बीमा के आप साइकिल नहीं चला सकते हैं .
- रोलेक्स कंपनी ने 1927 में स्विट्ज़रलैंड में ही पहली वाटर प्रूफ घड़ी का निर्माण किया था .
- स्विट्ज़रलैंड में 1500 से अधिक झीले है और कोई भी झील देश की सीमा के अंदर दूसरी झील से 16 किमी से ज्यादा दूर नही है .
- स्विट्ज़रलैंड में नौकरी में सबसे ज्यादा पैसा अध्यापकों को मिलता है .
- स्विस लोगों की आयु दर जापान के बाद सबसे ज्यादा है .
- स्विट्ज़रलैंड का रेलवे सिस्टम 4989 किमी लम्बा है और ट्रैन से यात्रा करने के मामले में स्विस जापानियों के बाद दूसरे स्थान पर है .
- लुसरेना में स्थित sonnenberg tunnel इतनी बड़ी सुरंग है जिसमे 20 हजार व्यक्ति समा सकते हैं ताकि खराब हालात में बम से बचा जा सके . इसे विश्व का सबसे बड़ा परमाणु बम शेल्टर माना जाता है .
- स्विट्ज़रलैंड में लगभग आधी आबादी के पास बंदूके हैं .
- स्विट्ज़रलैंड में अपराध और बेरोजगारी दर दुनिया में सबसे कम है .
- स्विस मांस दुनिया में सबसे किमती बिकता है .
- यूरोप का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन स्विट्ज़रलैंड मेंं ही मौजूद है .
- स्विट्ज़रलैंड में तलाक की दर लगभग 43% है ,और लोग देर से शादी भी करते हैं . 31.8 साल की उम्र में पुरुष और 29.5 साल की उम्र में महिलाएं .
- स्विट्ज़रलैंड की गॉथर्ड सुरंग दुनिया में सबसे लंबी है जिसकी लंबाई 57 किमी है .
- अल्बर्ट आइंस्टीन ने स्विट्ज़रलैंड में ही अपना सबसे प्रसिद्ध फार्मूला e= mc2 विकसित किया था .
- स्विट्ज़रलैंड में केवल एक गिनी पिग रखना गैरकानूनी है , उन्हें केवल जोड़े में ही रखा जा सकता है .
- नेपोलियन बोनापार्ट के नेतृत्व में फ़्रांस एकमात्र ऐसा देश है जिसने स्विट्ज़रलैंड पर कब्जा किया था .
- स्विस नागरिक औसतन हर साल 23 पाउंड चॉकलेट खाता है .
- स्विस आबादी के1/3 लोगों के पास अपने घर नहीं है क्योंंकि स्विट्ज़रलैंड में मकान मंहगे है इसलिए ज्यादातर लोग किराए पर रहते है .
- रेड क्रोस के अंतरराष्ट्रीय समिति के संस्थापक , जीन हेनरी डुनंट स्विस थे . वह नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति थे .
- बॉलीवुड में हर साल 800+ फिल्में बनती हैं. विदेशों में शूटिंग के लिए निर्माताओंं की पहली पसंद स्विट्ज़रलैंड ही होता है .
Comments
Post a Comment