सुंदर पिचाई के बारे में रोचक जानकारी .

सुंदर पिचाई दुनिया की  प्रतिष्ठित कंपनी गूगल और एल्फावेट के CEO हैं . तमिलनाडु के मदुरै , में जन्मे सुंदर पिचाई तमिल परिवार से ताल्लुक रखते हैं . पिचाई ने अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी खड़गपुर से ली है . सुंदर पिचाई ने अमेरिका से एमएस की पढ़ाई स्टैन फोर्ड यूनिवर्सिटी से की और बौर्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए की .

सुंदर पिचाई -



नाम            -    सुंदर पिचाई ( पिचाई सुंदराजन ) 

जन्म           -    12 जुलाई ,1972 .

स्थान          -    मदुरै , तमिलनाडु .

पिता           -    रघुनाथ पिचाई .

मां              -    लक्ष्मी .

शिक्षा         -    आईआईटी खड़गपुर B.tech ,स्टैन फोर्ड विश्वविद्यालय ,एम एस .

पत्नी          -     अंजलि पिचाई .

पुत्र             -     काव्या .

पुत्री           -      किरण .

रोचक जानकारी-

  • सुंदर पिचाई के पिता कंपनी में जीईसी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे .
  • सुंदर पिचाई की मां एक स्टेनोग्राफर थी .
  • सुंदर पिचाई एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं .
  • सुंदर पिचाई का बचपन मद्रास के अशोक नगर में बीता .
  • सुंदर पिचाई ने दसवीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी की ,तथा बरहवी की पढ़ाई वना वाणी स्कूल चेन्नई से पूरी की .
  • आईआईटी खड़गपुर से B.tech , स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिकि से एम एस .
  • आईआईटी के दौरान ही उनकी मुलाकात अंजलि से हुई .
  • आर्थिक तंगी के चलते सुंदर पिचाई 1995 में स्टैनफोर्ड में बतौर पेइंग गेस्ट रहते थे .
  • सुंदर पिचाई को पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में साइबेल स्कॉलर के नाम से जाना जाता था .
  • 1 अप्रैल 2004 को सुंदर पिचाई ने गूगल ज्वाइन किया .
  • सुंदर पिचाई ने गूगल को सुझाव दिया की गूगल को अपना ब्राउजर लांच करना चाहिए, इसी आइडिया से उन्हें असली पहचान मिलनी शुरू हुई .
  • 2008 में लांच हुए गूगल क्रोम में उनकी बड़ी भूमिका रही .
  • 19 नवम्बर 2009 को सुंदर ने क्रोम ओएस और क्रोमबूक जांच कर दिखाये .
  • 2011 में जब लैरी पेज गूगल के सीईओ बने तो उन्होंने तुरंत पिचाई को को प्रमोट करते हुए सीनियर  वाइस प्रेसिडेंट बना दिया .
  • सुंदर पिचाई अप्रैल से 30 जुलाई 2013 तक जीवा सॉफ्टवेयर के निर्देशक बने थे .
  • सुंदर पिचाई ने ही गूगल ड्राइव , जीमेल ऐप और गूगल वीडियो कोडेक बनाए हैं .
  • सुंदर पिचाई 23 मार्च 2013 को एंडरोइड परियोजना से जुड़े .
  • सुंदर द्वारा बनाए गएक्रोम ,ओएस और एंड्रॉइड एप ने उन्हें गूगल के शीर्ष पर पहुंचा दिया .
  • सुंदर पिचाई की वजह से गूगल ने सैमसंग को साझेदार बनाया .
  • 10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई गूगल के सी.इ.ओ बने .
  • 3 दिसंबर 2019 को सुंदर अल्फाबेट के CEO बने .
  • सुंदर दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CEO हैं .
  • सुंदर पिचाई के पैकेज का अधिकांश हिस्सा शेयरों में है .

गूगल से जुड़ी सुंदर पिचाई की महत्वपूर्ण जानकारी -

  • 1 अप्रैल 2004 को सुंदर पिचाई ने गूगल ज्वाइन किया .
  • 2008 में लांच गूगल क्रोम में सुंदर की बड़ी भूमिका रही .
  •  30 जुलाई 2013 तक सुंदर जीवा सॉफ्टवेयर के निर्देशक रहे .
  • 23 मार्च 2013 को सुंदर एंड्रॉइड परियोजना का हिस्सा रहे .
  • सुंदर 10 अगस्त 2015 को गूगल केCEO बने .
  • 3 दिसंबर 2019 को सुंदर पिचाई अल्फाबेट के CEO बने .

इन्हें भी पढ़े -



Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .