अखिलेश यादव का जीवन परिचय .
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं . अखिलेश यादव 38 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के 20 वें मुख्यमंत्री बने थे . उन्होंने 15 मार्च2012 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अखिलेश यादव के पिता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की नींव रखी थी, लेकिन अखिलेश यादव ने पार्टी का युवा चेहरा बनकर सबका साथ- सबका विकास का नारा देकर पार्टी को नयी दिशा दी .
अखिलेश यादव -
जन्म - 1 जुलाई 1973 .
स्थान - सैफई , जिला इटावा , उत्तर प्रदेश .
पिता - मुलायम सिंह यादव .
माता - मालती देवी .
सौतेली माँ - साधना गुप्ता .
सौतेला भाई - प्रतीक यादव .
वैवाहिक स्थिति -
विवाह - 24 नवंबर 1999 .
पत्नी - डिंपल यादव .
पुत्र - अर्जुन यादव .
पुत्री - अदिति यादव, टीना यादव .
अखिलेश यादव का बचपन और शुरुआती शिक्षा -
अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था . अखिलेश यादव का परिवार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक घराना है .अखिलेश यादव के पिता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहा चुके हैं . सामाजवादी पार्टी की स्थापना मुलायम सिंह यादव ने ही की है . अखिलेश यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान के धौलपुर मिलिट्री स्कूल से की थी . शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय से सिविल इन्वाइरनमेंटल इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर डिग्री का कोर्स भी किया है .
अखिलेश यादव ने सिडनी से भी एन्वायरमेंट इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है .
अखिलेश यादव का राजनीतिक सफर -
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अखिलेश यादव का राजनीति में आना लगभग तय था .
साल 2000 में ,अखिलेश यादव ने पहली बार कन्नौज से लोकसभा केसदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था . इन्होंने लगातार दो सत्रों 14 वीं और 15 वीं लोकसभा चुनाव जीता .
- 2000 से 2001 तक अखिलेश यादव ने नीतिशास्त्र समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया .
- 2002 से 2004 तक वे पर्यावरण और वन समिति और विज्ञान प्रौद्योगिकी समिति के सदस्य रहे .
- 2004 से 2009 तक ,अखिलेश यादव शहरी विकास समिति , कमिटी ऑन प्रोविजन ऑफ कंप्यूटर जैसे कई विभागों के सदस्य रहें .
- 2009 से 2012 तक अखिलेश यादव विज्ञान एव तकनीक कमेटी , पर्यवरण और वन समिति के सदस्य रहे तथा 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर जेपीसी के सदस्य के रूप में कार्य किया .
- 2012 में हुए उत्तर प्रदेश चुनावों में अखिलेश यादव ने युवाओं को साथ लेकर चलने तथा उनसे जुड़े मुद्दे उठा कर ना केवल पार्टी को सत्ता दिलाई बल्कि युवाओं की पहली पसंद बने .
- 2012 को ,अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का नेता नियुक्त किया गया .
- 2012 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को 403 सीट में से 224 सीट मिली .
- 15 मार्च 2012 को 38 साल की उम्र में वे उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने .
अखिलेश यादव के बारे में रोचक तथ्य -
- अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के युवाओं पर अपने भाषणों से अच्छी पकड़ रखते हैं.
- अखिलेश यादव सरकार में लखनऊ - आगरा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ .
- अखिलेश यादव खेलों में रुचि रखते है तथा खेलों को बढ़ावा देने का काम अपनी सरकार में किया .
- समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव के गृह नगर सैफई में हर साल सैफई महोत्सव होता है जिसमें देश की जानीमानी हस्तियांं शिरकत करती हैंं .
- अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में 12th पास करने वाले छात्रों को लैपटॉप वितरण किये थे .
- अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार में लखनऊ में सबसे बड़ा सइकिल ट्रैक बनवाया .
- एक कैम्पेन के दौरान अखिलेश यादव ने 6 महीने में 800 रैलियां की थी और 10,000 किलोमीटर की यात्रा की थी .
- अखिलेश यादव भारत के महान समाजवादी राम मनोहर लोहिया के बहुत बड़े अनुयायी हैं
- अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी की युवा शक्ति के रूप में देखा जाता है
विवाद -
- साल 2013 में, अखिलेश यादव आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के कारण विवादों में रहे .
- 2014 में बॉलीवुड फिल्म " P.K" की जाली कॉपी डाउनलोड करने और देखने के जुर्म में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
- 2016 में, कैराना के मुद्दे पर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर अखिलेश ने मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए, मीडिया के खिलाफ अपशब्द कहे ,जिससे उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा .
Comments
Post a Comment