भारत का एक मात्र समुदाय जो रख सकता है बिना लाइसेंस ,हाथियार??
भारत का एक मात्र समुदाय ऐसा है जिसका हर शख्स रख सकता है बिना लाइसेंस ,हाथियार . अभी तक आप लोग जानते थे कि अमेरिका में कोई भी शख्स हथियार रख सकता हैंं वो भी बिना लाइसेंस का ,नही पता तो आपको बताते है कि अमेरिका में कोई भी शख्स बिना लाइसेंस के हथियार खरीद सकता ,आपको केवल हथियार की तय कीमत चुकानी होगी और आप अपनी पंसद का हथियार अपने घर ला सकते हैं. है ना कमाल लेकिन क्या आप जानते हैं भारत मे भी ऐसा होता है तो शायद आप अंसमजस में पड़ जाएगें ,लेकिन यह सच है. कुर्ग समुदाय - केंंद्र सरकार ने कर्नाटक के लड़ाका समुदाय कुर्ग के कोडवाओं को बिना लाइसेेंंस हथियार रखने की छूूूट दी है जिसमे वो दोनाली, पिस्तौल, रिवाल्वर जैसे हथियार रखने की छूूूट दी है यह छूट उनको ब्रिटिश काल से चली आ रही हैं, जिसको सरकार ने जारी रखने का फैसला किया हैैं . कोडवा समुदाय के लोग (कालीपोठ) उत्सव पर हथियारों का पूजन करते है और सरकार ने समुदाय की सांस्कृतिक एव धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला किया है . कर्नाटक का यह समुदाय कुर्ग क्षेत्र से ताल्लुक रखता है जिन लोगो को यह छूट दी गई है ,उसमे कुर्ग समुदाय का प्...