Women motivational quotes in hindi.
नारी पर अनमोल विचर
Women quotes in hindi.
1- जिस समाज में नारी सम्मान नही होता,उस समाज का पतन निश्चित है .
2- पुरूषों को दुनिया में मजबूत होना है तो,नारी शक्ति को साथ लेकर चलना होगा .
3- जन्म देती है,मौत से बचाती है,आगे बढ़ाती है वह नारी कहलाती है .
4- नारी कोई खिलौना नही होती ,घर वाले तो प्यार से ही गुड़ियां कहते हैं.
5- एक स्त्री को शिक्षित करने का अर्थ हैं एक पीढ़ी को शिक्षित करना .
6- जिस घर में नारी दुखी होती है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं और वह दुखो से घिरा रहता हैं .
7- एक स्त्री ही घर को स्वर्ग बना सकती है.
8- नारी का जीवन त्याग को दर्शाता हैं .
9- हर सफल इंसान के पीछे एक औरत का ही हाथ होता है .
10- यदि नारी सुरक्षित है तभी हमारा भविष्य भी सुरक्षित हैं .
11- नारी का सम्मान सब का परम कर्तव्य हैं .
12- नारी पुरषोंं से अधिक समझदार होती है क्यूकि वो जानती कम हैं और समझती ज्यादा हैं .
13- नारी की उन्नति पर ही देश की उन्नति निर्भर है .
14- मौन नारी का एक आभूषण है .
15- जहां स्त्री का सम्मान होता है,वहां देवता निवास करते हैं .
16- एक पुरुष चाहे कितनी भी तरक्की क्यू ना कर ले ,वह नारी के बिना अधूरा है .
17- एक स्त्री ही ऐसी होती है जो बड़े दुखो के पहाड़ को आसानी से ढो लेती है .
18- नारी का जीवन ही संतोष की परिभाषा है .
19- नारी मे असीमित शक्ति होती है फिर भी उसे समाज मे अबला ही समझा जाता है.
20- एक स्त्री ही है जो अपने पूरे जीवन को सिर्फ दूसरो के लिए ही जीती है.
Comments
Post a Comment