World's most scary house- दुनिया का सबसे डरावना घर ...

World's most scary house- दुनिया का सबसे डरावना घर ...


वैसे से तो दुनिया के कौने - कौने में तरह - तरह के प्रयोग होते रहते है ,कुछ तो इसमे हद पार कर जाते है कुछ प्रयोग इतने डरावने होते है कि डर से चीख निकल जाती है .
कुछ कंपनियांं ग्रहको को आकर्षित करने के लिए इस तरह का डिजाइन तैयार करते है .
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ एक कंपनी अपने यह बनाए घर मे मात्र 10 घंटे रूकने पर 14 लाख का ऑफर दे रही है .  

   दुनिया का सबसे डरावना घर : हॉन्टेड हाउस 

हॉन्टेड हाउस के बारे मेंं तो आपने सुना होगा और शायद किसी मॉल वगैरह मे देखा भी हो .
दरअसल ये ऐसे घर होते हैंं, जिन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि लोग अंदर जा कर डर का मजा लेंं .
एक ऐसा ही 'हॉन्टेड हाउस ' टेनिसी के समरटाउन में भी है, जहां आकर आप बिना डरे 10 घंटे रुक गए तो आपको 14 लाख रुपए का इनाम मिलेगा .इस हॉन्टेड हाउस का नाम है मेक मी मैनर. इसके मालिक का दावा है कि बिना डरे इस घर में 10 घंंटे रुकना अंसभव है.
अंदर जाने से पहले व्यक्ति को 40 पेज का एक करार करना होगा.घर के अंदर जाने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से कम नही होनी चाहिए इसके अलावा उसे मेडिकल प्रमाणपत्र भी जमा कराना होगा 


घर के अंदर व्यक्ति को डरावने मेकअप वाले दूसरे विक्तियोंं का सामना करना पड़ेगा ,जो अचानक से किसी भूत की तरह सामने आ जाते है हालांकि  घर के अंदर जाने से पहले व्यक्ति को पहले सभी तरह की जानकारी दी जाएगी ताकि वो आसानी से अपना सफर पूरा कर सकेंं .
तो किया आप तैयार है इस सफर के लिए और 14 लाख जीतने के लिए ।

इन्हें भी पढ़े -




Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.