आठ साल के बच्चे नेंं कमाए 100 करोड़ से ज्यादा ।
आठ साल के बच्चे ने youtube की मदद से 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
जिसको कमाने में लोगो की पूरी जिंदगी गुजर जाती है वही आठ साल के Ryan kaji ने इस बात को झूठा साबित करते हुए अरबपातियों की लिस्ट में शामिल हो गया. इस बात का खुलासा Forbes की ओर से जारी लिस्ट में हुआ .
Ryan के चैनल का नाम पहले Ryan's toys review था लेकिन अब चैनल का नाम Ryan's world हैं।
इस चैनल को आठ साल के Ryan की फैमिली चलाती है,लेकिन वीडियो इस बच्चे का ही होता है .आपको बता दे यह youtube चैनल 16 मार्च 2015 को बनाया गया था.
इस चैनल के मुताबिक यहां बच्चो के लिए हर तरह के खिलौनों का रिव्यू किया जाता है .इतना ही नहीं बच्चोंं के लिए यहां विज्ञान से जुडे़ एक्सपेरिमेंट भी होते है.
इस youtube चैनल का कहना है कि जितने खिलौने का रिव्यू किया जाता है उसे लोकल चैरिटी में डोनेट कर दिया जाता हैं।
Comments
Post a Comment