मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने .... How to become mentally strong .
स्टीव जॉब्स, स्टीफन हॉकिंस , ऐलन मस्क ये सब वो महान व्यक्ति है जिन्होंने अपने -अपने क्षेत्रों में सफलता हासिल की तथा दुनिया के युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे . लेकिन यह सब इन्होंने कैसे किया , तो इसका उत्तर है ये सब लोग मानसिक तौर पर बेहद मजबूत थे. किसी भी आम इंसान को मानसिक तौर पर मजबूत होना कोई मुश्किल काम नही है लेकिन इसके लिए आपको कुछ बेहद जरुरी चीजों का जान लेना आवश्यक है . " यह बात समझने से पहले यह जान लीजिए कि आपको अगर सही में मानसिक तौर मजबूत होना है ,अगर हां तो सबसे पहले आपको अपने मस्तिष्क में भरी बुरी यादों को बाहर निकलना होगा और इस बात को स्वीकार करना होगा जो समय निकल गया वो कभी वापस नहीं आएगा . हमें अपना आज और कल बेहतर बनना है " मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए 10 बातें . (1) - मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति कभी विचलित नहीं होते हैं. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति की सबसे बड़ी खूबी होती है कि वो अपने लक्ष्य से कभी भी विचलित नहीं होते . मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति अपने जीवन में कभी हार नहीं मानते . वह तब तक कोशिश करते है जब तक अपने लक्ष्य को प्...