जीवन का सत्य , The truth of life hindi quotes

किसी लड़की की इज्जत करना उसकी खूबसूरती की तारीफ करने से भी ज्यादा खूबसूरत है .



 समय जब पलटता है तब सब पलटकर रख देता है इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो और खराब समय में थोडा सब्र करो .


 मुसाफिर कल भी था मुसाफिर आज भी हूं , कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूं .



 कैरियर बना लो तब प्यार करो क्योंंकि आज के जमाने में लोग उन्ही के साथ रहना चाहते है जिसके पास अच्छा  फ्यूचर हो और अच्छा पैसा हो .


 धीरे - धीरे करुगा मगर करुगा जरुर ,इतिहास बनाना है कोई एक दिन की Headline नही .



 आज से 3 साल बाद आप कहां होंगे , ये Depend करता है की आप आज क्या कर रहें हैं .


 तकदीर के खेल से निराश नहीं होते , जिंदगी में ऐसे कभी उदास नही होते , हाथों की लकीरों पर क़्यो भरोसा करते हो , तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते .



 माफी वही दे सकता है ,अंदर से मजबूत हो , खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं .


 सफल लोगों का राज यह है कि वे उन कामों को करने की आदत डाल लेते है जो असफल लोग करना नहीं चाहते .



यदि आप सीखने के लिए तैयार नहीं है तो कोई आपकी मदद नहीं कर सकता ,यदि आप सीखने के लिए दृढ़ है तो कोई आपको रोक नही सकता .



मोतियों की तरह अनमोल होते है रिश्ते अगर कोई गिर भी जाए तो ,झुक कर उठा लेना चाहिए..


समय का नाम ही जीवन है इसलिए हर समय कि सही से उपयोग करना सीखें .


बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्योंंकि लोग सुनना नहीं देखना ज्यादा पसंद करते हैं .



अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो करोबस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा .


दूसरा मौका सबको मिलता है पहली बाजी तो हर कोई हार जाता है , ध्यान रखना मंजिल के रास्तों पे ,कई बार कांटो से भी ज्यादा तो फूल जख्म दे जाते हैं .



ख्वाहिशेंं बादशाहों को गुलाम बना देती है ,मगर सब्र गुलामों को बादशाह बना देता है .


बस दिल जीतने का मकसद रखिए साहब , दुनियां जीतकर तो सिकंदर भी खाली हाथ गया था .



लड़के अक्सर दिल की बात किसी से साझा नही करते हैं जहां भी इनके मन में उदासी आती है यह अपनी जेब में हाथ डालकर चुपचाप निकल जाते हैं .


किसी के छोड़ देने पर दु:खी मत होना ,ऐसा वक्त ला देना दोस्त की वो तुम्हें देखे तो अपने आप दु:खी हो .



मेहनत में कमी होगी तभी अक्सर आंखो में नमी होगी .


लोग अक्सर पत्थर भी उसी पेड़ पर मारते हैं जो फलों से लदा होता है कभी देखा है किसी को सूखे पेड़ परपत्थर मारते हुए.



आशा चाहे कितनी भी कम हो निराशा से बेहतर होती है .....


ऐसे भी लोग हैं यहां ,जिनकी जिंदगी में दर्द बहुत है , लेकिन बताने के लिए हमदर्द कोई भी नहीं .....



कुछ खास बात नहीं है मुझ में बस ..मुझे समझने वाले खास होते हैं ....


तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा , किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नही बनता ....



घमंड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि वो कभी आपको महसूस नहीं होने देगा कि " आप गलत हो " .


उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान , वो घायल भी उम्मीदों से ही है और जिंदा भी उम्मीदों पर ही है .



देर से बनो पर जरुर बनो क्योंंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं .


एक समझदार व्यक्ति वही है जो दूसरों को देखकर उसकी विशेषताओं से सीखता है , उनसे तुलना और  ईष्या नही करता है .



अपनी जुबान को दूसरों की सलामती का आदी बना लो इससे दोस्त बढ़ते हैं और दुश्मन कम होते है .


जैसा हम सोचते है ऐसा कभी नही होता ,जैसा हम करते है वह भविष्य में जरुर होगा .



सबकुछ सिर्फ चाहने से हासिल हो जाए , ये मुमकिन नहीं जनाब ये जिंदगी है कोई पिता का घर नही .


कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है , बोलने की भी और चुप रहने की भी ....



टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो खास होता है हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है .


जो तलाबों पर चौकीदारी करते हैं वो समुद्रोंं पर राज नही कर सकते .



जिनको जो कहना है कहने दो , अपना क्या जाता ये वक्त की बात है और वक्त सबका आता है .


जो अपने कदमों की काबिलियत पर यकीन रखते है वो अक्सर मंजिल पर पहुंचते है .



ये जीवन है साहब , उलझोगे नही ,तो सुलझोंगे कैसे ...और बिखरोगे नही तो निखरोंगे कैसे...


बेहिसाब हसरते ना पालिए ,जो भी मिला है उसे संभलिए .



बंदा अच्छा हूं , बस.नाम बदनाम है मेरा .


पहली बार करोगे ,दुनिया तुम पर हंसेगी .
दूसरी बार करोगे ,दुनिया तुम्हें रोकेगी .
तीसरी बार करोगे ,दुनिया चुप हो जाएगी .
पांचवी बार करोगे ,दुनिया तुम्हें रुककर देखेगी .
छठी बार करोगे , दुनिया तुम्हारे साथ चलेगी और तुम जीत जाओगे .

 कभी-कभी धागे बड़े ही कमजोर चुन लेते हम ,.और फिर पूरी उम्र गांठ बांधने में निकल जाती है .


 महिलाए ,वे पूरी तरह से एक रहस्य है .



 लड़कियां जिससे प्यार करती हैं उसके बारे में सोचती रहती हैं .


 मोहब्बत में है सिर्फ 4 सितम ,Dil,Dard,Dawa,Dua और खेल ख़त्म .



 जिंदगी क्या है जानने के लिए जिंदा रहना जरुरी है , आज तक कोई भी रहा तो नही .


 मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फसाना है चार घर की दूरी है और बीच में सारा जमाना है ....



 हम जिनके साथ वक्त को भूल जाते थे , वो वक्त के साथ हमें ही भूल गये.....

जिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं, मैने हर शख्स को यहां इंतजार करते देखा है .

इन्हें भी पढ़े -


Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.