खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाए 25+ टिप्स .

 दुनिया में शायद ही कोई इंसान ऐसा हो जो नहीं चाहता कि लोगों के सामने उसकी इज्जत हो लोग उसको इज्जत दे . इज्जत होती इंसान के काम से उसके व्यवहार से उसकी दूसरों के काम आने वाली आदत से. 

अगर आप भी चाहते हैं अपनी वैल्यू बढ़ाना तो आपको अपनी छोटी छोटी आदतों में बदलाव करना होगा. आइए जानते हैं ऐसी ही छोटी छोटी 25+ वैल्यू टिप्स के बारे में.


खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाए 25+ टिप्स .  Self Evaluation.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


1 - " हमेशा busy रहने की कोशिश करें , फ्री लोगों को अक्सर लोग बेकार समझते है."


2 - " अपने इमोशंस पर कंट्रोल करें , एकदम से हंसना छोड़ दे."


3 - " सीधे चले और आंखों में देखकर बाते करना सीखें ."


4 - " जो चीज़ें लोगों को आसानी से मिल जाती हैं, लोग उनकी इज्जत करना बंद कर देते है."


5 - " अपने चेहरे की मुस्कान को कभी कम न होने देना वरना लोग आपको notice करना बंद कर देंगे."


6 - " फालतू लोगों के लिए फालतू में समय बर्बाद करना बंद करें इससे आपकी इज्जत कम होगी , जो आपको समय देते है केवल उन्हें ही समय दे ."


7 - " हर कही मुंह मारना बंद करे , इससे लोग आपके बारे में गलत सोचते है, ऐसे लोगों को लोग importance नही देते है."


8 - " खुद को unique समझो , दूसरे तो भगवान में भी गलती निकाल देते है, आप हम तो फिर भी इंसान है."


9 - " अपनी आवाज की मिठास को बनाए रखे . बेवजह बोलना बंद करे, जरूरत पड़ने पर ही बोले इससे लोग आपको notice करेंगे."


10 - " अगर आप कहते है कि मैं यह काम कर सकता हूँ तो उसे पूरा करें."

" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."





11 - " हर कही मुंह मारना बंद करे , इससे लोग आपके बारे में गलत सोचते है, ऐसे लोगों को लोग importance नही देते है."


12 - " अपने चेहरे की मुस्कान को कभी कम न होने देना वरना लोग आपको notice करना बंद कर देंगे."


13 - " हर दिन एक्सरसाइज करें इससे आप अच्छे दिखते हैं और confidence आता है."


14 - ' कुछ मुश्किल काम करते रहे जो और लोग ना कर पा रहे हो."


15 - " सुधार करें , अनुकूलन करें और काबू पाएं."


16 - " अपने काम को गंभीरता से लें , लेकिन खुद को गंभीरता से न लें."


17 - " अपनी जानकारी ( ज्ञान ) को बढ़ाए."


18 - " अपने career को अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण काम बनाओ."


19 - " किसी को बेवजह अपनी भावनाएं मत बताओं."


20 - " तीसरे व्यक्ति के बारे में बुरा न बोले ."


21 - " हर समय शिकायत करना बंद करे."


22 - " कभी अपनी तारीफ खुद न करें."


23 - " हर दिन एक्सरसाइज करें इससे आप अच्छे दिखते हैं और confidence आता है."


24 - " अपनी संगत में सुधार करे, बुरी संगती में रहना बंद करे ."


25 - " लोगों के साथ घुलना मिलना शुरू कर दो. "


26 - " हर बात को मन में रखना ठीक नहीं , कुछ बातों को अपनी खुशी और दूसरे की खुशी के लिए भूलना सीखे."


27 - " दिमाग को खाली ना रहने दें और अपने आप को व्यस्त रखें ."


28 - " किसी के काम में तब तक दखल न दें , जब तक कि पूछा न जाए ."

खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाए 25+ टिप्स .  Self Evaluation.

इन्हें भी पढ़े -








Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.