19 लाइफ हैक्स कोट्स इन हिंदी.
लाइफ हैक्स - लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें....हो सकता है कि आपकी सराहना न की गई हो , कोई प्रतिक्रिया न दी गई हो या आपकी उपेक्षा की गई हो , लेकिन फिर भी जीवन में प्यार फैलाएं . सफलता और खुशी की पहली सीढ़ी यही है कि दूसरों के उत्थान में हमारा उत्थान निहित है .
19 लाइफ हैक्स कोट्स इन हिंदी.19 लाइफ हैक्स कोट्स इन हिंदी.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1 - " किसी भी परिस्थिति को स्वीकार करके ही उससे निकला जा सकता है इसलिए जो भी है उसे स्वीकार करके बेहतर बनाएं."
2 - " अपना काम ईमानदारी से करें तो काम भी आपके साथ ईमानदार रहेगा."
3 - " अपने शौक को कभी भी ख़त्म न होने दे बल्कि उसको एक आकार दे."
4 - " स्वयं को ऐसा बनायें जैसा दुनियां को देखना चाहते हैं और आप देखेंगे कि दुनियां भी आपके हिसाब से बदल गई ."
5 - " हर दिन कुछ अच्छा सुने , अच्छा देखे और अच्छा करें फिर आप देखेंगे कि चमत्कार केवल काल्पनिक नहीं वास्तविक होते हैं."
6 - " एक बच्चे की तरह जीवन को एक खेल की तरह ही देखें और उसका आनंद लें."
7 - " किसी भी समस्या को इतना गंभीर न बनायें कि आपका जीवन उस समस्या के इर्द- गिर्द रह जाये."
8 - " योजना कभी कल की नहीं बल्कि आज की बनाएं और आज को बेहतर बनाने की हर सम्भव कोशिश करें ."
9 - " दूसरों की वजह से उस चीज़ को करने से मत डरो , जिसे आप करना पसंद करते है."
10 - " कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो."
11 - " जो लोग बेतुके प्रयास करते हैं, केवल वही असंभव को प्राप्त करते है."
12 - " हौसला और रुतबा बनाये रखना जिंदगी में अच्छे - बुरे दिन तो आते जाते रहेंगे."
13 - " दौलत तो विरासत में मिलती है , लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है."
14 - " हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है."
15 - " जितनी जल्दी आप अपने जीवन की जिम्मेदारी लेंगे उतनी ही जल्दी आप सफल होंगे."
16 - " कभी न रूको . लड़ना कभी न छोड़े . सपने देखना कभी बंद न करें."
17 - " एक लहर का टूटना पूरे समुद्र की व्याख्या नहीं कर सकता ."
18 - " जिसने दर्द छिपाना सीख लिया....उसने जीना सीख लिया."
19 - " जब आप कुछ नया करते हैं , तो आपको ऐसे लोगों के लिए तैयार रहना चाहिए, जो आपको पागल बताते है."
Comments
Post a Comment