Raja Ram Mohan Roy Best Quotes: राजा रममोहन रॉय के अनमोल विचार.
Raja Ram Mohan Roy का जन्म 22 मई 1772 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के राधानगर गांव में हुआ था . राजा राममोहन रॉय बचपन से ही मूर्ति पूजा को त्याग दिया था और हिंदू धर्म में व्यप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज जिसमें सती प्रथा को खत्म करना , पिछड़ों का उत्थान तथा मूर्ति पूजा का वहिष्कार शामिल था . साथ ही उन्होंने भारतीय महिलाओं को पुरुषों के बराबर ही अधिकार दिए जाने के पक्षधर थे.
Raja Ram Mohan Roy Best Quotes: राजा रममोहन रॉय के अनमोल विचार#राजा रममोहन रॉय के अनमोल कथन#राजा रममोहन रॉय के प्रसिद्ध विचार#राजा रममोहन रॉय के प्रसिद्ध कथन#राजा रममोहन रॉय के अपने विचार
Raja Ram Mohan Roy Best Quotes: राजा रममोहन रॉय के अनमोल विचार#राजा रममोहन रॉय के अनमोल कथन#राजा रममोहन रॉय के अनमोल वचन#राजा रममोहन रॉय के विचार#राजा रममोहन रॉय के सुंदर विचार
आइए जानते है भारतीय समाज सुधारक Raja Ram Mohan Roy के विचारों के बारे में.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1- " ईश्वर केवल एक है , उसका कोई अंत नहींं सभी जीवित वस्तुओं में परमात्मा का अस्तित्व है ."
Raja Ram Mohan Roy.
2- " मैं हिंदू धर्म का नहीं , इसमें फैली कुरीतियों का विरोधी हूँ ."
Raja Ram Mohan Roy.
3- " हिंदी में अखिल भारतीय भाषा बनने की क्षमता है ."
Raja Ram Mohan Roy.
4- " प्रत्येक स्त्री को पुरुषों की तरह अधिकार प्राप्त हो, क्योंंकि स्त्री ही पुरुष की जननी है , हमें हर हाल में स्त्री का सम्मान करना चाहिए."
Raja Ram Mohan Roy.
5- " यदि मानव जाति किसी के द्वारा थोपे गए विचारों पर ध्यान न दे और तर्क से सत्य का अनुसरण करें , तो उसकी उन्नति को कोई रोक नह़ी सकता ."
Raja Ram Mohan Roy.
6- " धर्म ग्रंथ पढ़ने से जाति भ्रष्ट होने का प्रश्न ही नहीं उठता .मैंने तो कई बार बाइबिल और कुरानेशरीफ पढ़ा है , मैं न तो ईसाई बना और न ही मुसलमान बना ."
Raja Ram Mohan Roy.
7- " हमारे समाज के लोग यह समझते हैं कि नदी में नहाने से , पीपल की पूजा करने से और पंडितों को दान देने से हमारे पाप धुल जाएंगे . वे ऐसा करके अंधविश्वास के अंधेरे में भटक रहें हैं."
Raja Ram Mohan Roy.
8 - " प्रेस एवं विचारों की अभिव्यक्ति पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होना चाहिए ."
Raja Ram Mohan Roy.
9- " किसी भी कार्य की सफलता एवं असफलता केवल एक व्यक्ति का नहींं अपितु सम्पूर्ण समाज का उत्तरदायित्व होता है ."
Raja Ram Mohan Roy.
10- " भारत का सत्य परिचय उसी मनुष्य में मिलता है जिसके ह्रदय में मनुष्य मात्र के लिए सम्मान है , स्वीकृति है ."
Raja Ram Mohan Roy.
11 - " ब्रह्रा समाज बहुदेववाद तथा मूर्ति पूजा का त्याग करता है ."
Raja Ram Mohan Roy.
12- " आत्मा अमर और अजर है ."
Raja Ram Mohan Roy.
13- " पाप कर्म का प्रायश्चित एव पुनः प्रवृत्तियोंं के त्याग द्वारा ही मुक्ति संभव है न कि जन्म , जाति के आधार पर ."
Raja Ram Mohan Roy.
14- " ईश्वर के लिए सभी एक समान है . वह सभी की प्रर्थना समान रूप से स्वीकार करता है ."
Raja Ram Mohan Roy.
15- " सामाचार पत्रों को पिछड़ी जातियों तक पहुंचाया जाए , ताकि वे ज्ञान के प्रकाश से सराबोर हो सके ."
Raja Ram Mohan Roy.
इन्हें भी पढ़े -
Comments
Post a Comment