E.V. Ramasamy - Periyar Quotes : ई.वी .रामस्वामी ( पेरियार ) के अनमोल विचार.
कट्टर नास्तिक पेरियार का जन्म 17 सितंबर 1879 में तमिलनाडु में हुआ था. इनका पूरा नाम ईवी रामास्वामी नायकर था ये महात्मा गांधी जी से भी प्रभावित थे .
आजादी से पहले और इसके बाद के तमिलनाडु में पेरियार का गहरा प्रभाव रहा है और राज्य के लोग इनका कही अधिक सम्मान करते हैं . उनके अनुयायियों ने वैवाहिक अनुष्ठानों को चुनौती दी , शादी के निशान के रुप में मंगलसूत्र पहनने का विरोध किया. उन्हें एक महिला सम्मेलन में ही पेरियार की उपाधि प्रदान की गई. पेरियार ब्राह्मणों के वर्चस्व को तोड़ना और जाति प्रथा ,ऊंच नीच को खत्म करना चाहते थे. हिंदु धर्म में अंधविश्वास और भेदभाव की वैदिक जड़ों को कटना ही उनका उद्देश्य था .
E.V. Ramasamy - Periyar Quotes : ई.वी .रामस्वामी ( पेरियार ) के अनमोल विचार#पेरियार के अनमोल वचन#पेरियार के अनमोल विचार#पेरियार के प्रसिद्ध विचार#पेरियार के अनमोल कथन#पेरियार के सुविचार#पेरियार के सुंदर विचार
आइए जानते हैं कट्टर नास्तिक Periyar के अनमोल विचारों के बारे में.
Periyar ke Anmol Vichar ; Periyar Quotes In Hindi.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1- " दुनिया के सभी संगठित धर्मों से मुझे सख्त नफरत है ."
Periyar.
2- " लोगों को सबसे निचली जातियों के रुप में प्रस्तुत करने के लिए धर्म या ईश्वर या धार्मिक सिद्धांतो को सहारा लेना बेतुका है ."
Periyar.
3- " एक पुरुष को अनेक शादी करने का अधिकार है , क्योंंकि वह इससे प्रसन्न होता है. इस प्रथा के कारण वेश्यावृति हुई है ."
Periyar.
" पेरियार के साथ Friedrich Nietzsche को अवश्य पढ़े , ज्ञान का अनुभव होगा ."
4- " आप धार्मिक व्यक्ति से किसी भी तर्कसंगत विचार की उम्मीद नहीं कर सकते . वह पानी में लंबे समय से पत्थर मार रहा है ."
Periyar.
5- " ब्राह्मणों के पैरों पर क्यो गिरना ? क्या वे मंदिर हैं ? क्या वे त्यौहार है ? नही , वे ये सब कुछ भी नही हैं . हमें बुद्धिमान व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए यही प्रार्थना का सार है ."
Periyar.
6- " पैसा उधार देना एक भयानक पेशा है . मैं इसे कानूनन लूट कहकर संबोधित करुंगा ."
Periyar.
7- " ब्राह्मणों को बदलते समय पर गंभीर ध्यान रखना चाहिए और एक जाग्रत जीवन जीना शुरु करना चाहिए."
Periyar.
" Karl Marx एक ऐसे लेखक जिनके विचारों से पूंजीपति और दमनकारी सरकारे हिल जाती है ."
8- " केवल शिक्षा , स्वाभिमान और संबंधपारक गुणधर्म ही दलितों का उत्थान करेंगे ."
Periyar.
9- " मैंने सब कुछ किया. मैंने सभी देवी - देवताओं की मूर्तीयां तोड़ डाली .सभी की तस्वीरों को जला दिया . मेरे ये सब करने के बाद भी मेरी सभाओं में मेरे भाषण सुनने के लिए यदि हजारों की गिनती मेन लोग आते हैं तो इसका मतलब है कि स्वाभिमान तथा बुद्धि का अनुभव होना जनता में , जाग्रति का संदेश है ."
Periyar.
10- " शास्त्र, पुराण और उनमें दर्ज देवी - देवताओं मेंं मेरी कोई आस्था नहीं है , क्योंंकि वे सारे के सारे दोषी है . मैं जनता से उन्हें जलाने तथा नष्ट करने की अपील करता हूँ ."
Periyar.
11- " ब्राह्मण हमें अंधविश्वास मे निष्ठा रखने के लिए तैयार करता है. वो खुद आरामदायक जीवन जी रहा है . तुम्हें अछूत कहकर निंदा करता है. मैं आपको सावधान करता हूँ कि उनका विश्वास मत करों ."
Periyar.
12- " सभी मनुष्य समान रूप से पैदा हुए हैं तो अकेले ब्राह्मण उच्च व अन्य को नीच कैसे ठहराया जा सकता है? "
Periyar.
13- " आप अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई क्यो इन मंदिरों में लुटाते हो . क्या कभी ब्राह्मणों ने इन मंदिरों , तालाबों या अन्य परोपकारी संस्थाओं के लिए एक रुपया भी दान किया ? "
Periyar.
14 - " न कोई देवी है न कोई देवता है .जिसने इनका अविष्कार किया वह मूर्ख है. वह जो भगवान का प्रचार करता है एक बदमाश है .वह जो भगवान की पूजा करता है वह एक बर्बर है ."
Periyar.
15 - " आप धार्मिक व्यक्ति से किसी भी तर्कसंगत विचार की उम्मीद नहीं कर सकते . वह लंबे समय से पानी में पत्थर मार रहा है ."
Periyar.
16 - " विदेशी लोग ग्रहों को संदेश भेज रहें हैं और आप अपने मृत माता - पिता को ब्राह्मणों के माध्यम से चावल और अनाज भेज रहे हैं यह एक धूर्त चाल है. ."
Periyar.
17 - " युवाओं की इच्छओं के आधार पर विवाह का समापन होना चाहिए. यह उनके दिलों की इच्छा है किससे उन्हें शादी करनी है ."
Nice sir
ReplyDeleteधन्यवाद।
ReplyDeleteपूजा ओर आराधना किसी के प्रीत आपका सर्वोच्च सम्मान है
ReplyDelete