Dr B .R Ambedkar Best Quotes & Thoughts In Hindi ; डॉ भीमराव अंबेडकर के अनमोल उच्च विचार .
Dr. B. R Ambedkar ( 14 April 1891 - 6 December 1956 ) - भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक , आर्थिक, राजनीतिक , शैक्षणिक ,धार्मिक , संवैधानिक क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें विश्व में हमेशा याद रखा जाएगा.
भारत के संविधान निर्माता Dr B.R Ambedkar का जीवन असमानता , भेदभाव और मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए बीता . Dr BR Ambedkar कहते थे शिक्षित बनो , संगठित रहों , संघर्ष करो ,आदि से अंंत तक हम सब सिर्फ एक भारतीय है .
आइए जानते हैं संविधान निर्माता के 25+ अनमोल प्रेरणादायक विचार .
1 - " शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का आधार है ."
Dr BR Ambedkar.
2 - " एक विचार को प्रसार की आवश्यकता होती है . जितना एक पौधे को पानी की आवश्यकता होती हैं, नही तो दोनों मुरझाएंगे और मर जाएंगे ."
Dr B R Ambedkar.
3 - " यदि आप अपने मन से स्वतंत्र हैं तभी आप वास्तव में स्वतंत्र है ."
Dr BR Ambedkar.
4 - " हिन्दू - धर्म में विवेक , कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई जगह नहीं है ."
Dr BR Ambedkar.
5 - " यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक सम्पन्न भारत को देखना चाहते हैं तो शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए ."
Dr BR Ambedkar.
6 - " जीवन लंबा नही महान होना चाहिए ."
Dr BR Ambedkar.
7 - " मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ, जो स्वतंत्रता , समानता और भाईचारा सिखाए ."
Dr BR Ambedkar.
8 - " बुद्धि का विकास ही मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए."
Dr BR Ambedkar .
" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."
9- " मैं राजनीतिक सुख भोगने नहीं बल्कि समाज में नीचे दबे हुए लोगों को अधिकार दिलाने आया हूँ ."
Dr BR Ambedkar.
10 - " धर्म इंसान के लिए बना है ना कि इंसान धर्म के लिए ."
Dr BR Ambedkar.
Dr BR Ambedkar Best Thoughts.
डॉ भीमराव अंबेडकर के विचार .
11 - " एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है ."
Dr BR Ambedkar.
12 - "जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीचा बताये वह धर्म नहीं है , गुलामी बनाए रखने का षड़यंत्र है ."
Dr BR Ambedkar.
13 - " मनुवाद को जड़ से समाप्त करना ही मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य है ."
Dr BR Ambedkar.
14 - " देश के विकास से पहले अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है ."
Dr BR Ambedkar.
15 - "हां , मैं हिन्दू धर्म में पैदा हुआ हूँ , पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं एक हिंदु के रुप में मरुंगा नही ."
Dr BR Ambedkar .
16 - " इतिहासकार को सदैव , सटीक , ईमानदार और निष्पक्ष होना चाहिए."
Dr BR Ambedkar.
17 - " पति - पत्नी के आपसी संबंध दो सच्चे मित्रों की तरह होने चाहिए . "
Dr BR Ambedkar.
18 - " आप स्वाद को बदल सकते हैं पर जहर को अमृत नही बना सकते."
Dr BR Ambedkar.
19 - " जो झुक सकता है वो झुका भी सकता है ."
Dr BR Ambedkar.
20 - " अगर मुझे लगा की मेरे द्वारा बनाये संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो सबसे पहले मैं इसे जलाऊंगा ."
Dr BR Ambedkar.
21 - " मैं एक समुदाय की प्रगति को उस प्रगति की डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है."
Dr BR Ambedkar.
22 - " पति और पत्नी के बीच का रिश्ता सबसे करीबी दोस्तों में से एक होना चाहिए."
Dr BR Ambedkar.
23 - " मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है. "
Dr BR Ambedkar.
24 - " एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है."
Dr BR Ambedkar.
25 - " आप जो भी कुछ देख रहें हैं, वह सर्वव्यापी है ."
Dr BR Ambedkar.
26 - " सबसे पहले और अंत में हम भारतीय है ."
Dr BR Ambedkar.
27 - " शत्रु वो लोग नहीं हैं जो जाति व्यवस्था का पालन करते हैं बल्कि वो शास्त्र हैं जो जाति व्यवस्था का पाठ पढ़ाते हैं.असली उपचार शास्त्रों की श्रेष्ठता को ही नष्ट करना है."
Dr BR Ambedkar.
28 - " वर्ण व्यवस्था से ज्यादा पतनशील सामाजिक व्यवस्था कोई और नहीं हो सकती , जो लोगों के बीच सहयोग को रोकती है."
Dr BR Ambedkar.
29 - " हिंदुओं को समझना चाहिए कि वे भारत के मानसिक बीमार लोग हैं , और ये भी समझना चाहिए कि उनकी बीमारी दूसरे भारतीयों के स्वास्थ्य और प्रसन्नता के लिए घातक है."
Dr BR Ambedkar.
30 - " व्यक्ति चाहे जितना विद्धान हो यदि उसकी सोच समाज के प्रति सही नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति से समाज की उन्नति के बजाय अवनति होगी. समाज की उन्नति के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति समाज की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उसे दूर करने का प्रयास करें - चाहे वह कम पढ़ा -लिखा ही क्यों न हो."
Dr BR Ambedkar.
भारत के संविधान निर्माता Dr BR Ambedkar के विचार आपको कैसे लगे हमे जरुर कमेंट करके बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करें .
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment