Sylvester Stallone Best Quotes : सिलवेस्टर स्टैलोन के अनमोल विचार .
हॉलीवुड अभिनेता , निर्देशक और लेखक Sylvester Stallone का जन्म 6 जुलाई ,1946 को हुआ था . Sylvester Stallone को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था . इसी शौक और एक्टिंग के जुनून में वह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर न्यूयॉर्क चले गए. काफी संघर्ष के बाद साल 1974 में " The Lord Of Flatbush " में उन्हें काम करने का मौका मिला . लेकिन इस फिल्म से उन्हें कोई विशेष फायदा नहीं हुआ . इसके बाद वह लगातार फिल्मों में काम मांगते रहें लेकिन उन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ लगी. काम न होने की वजह से परिवार को खिलाने के लिए उन्होंने अपने घर का जरुरी सामान भी बेचना पड़ा . Sylvester Stallone को फिल्म रॉकी मेंं मिले अहम किरदार ने रातों रात सुपरस्टार बना दिया . आइए जानते हैं Hollywood superstar Sylvester Stallone के अनमोल विचारों के बारे में. 1- " सफलता आमतौर पर विफलता को नियंत्रित करने की पराकाष्ठा है ." Sylvester Stallone. 2- " मैं अस्वीकृति स्वीकार करता हूँ क्योंंकि किसी ने मेरे कान में एक कीड़े को उड़ाने के लिए मुझे जगाया और मैं पीछे हटने के बजाय आगे जा रहा हूँ." Sylvester Stallone. 3- ...