Ayushman Khurrana biography ; आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय .
आयुष्मान खुराना भारतीय अभिनेता और मॉडल है . आयुष्मान खुराना प्रतिभा के धनी है यह उन्होंने अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर से ही जता दिया था . वे आज बॉलीवुड फिल्मों की सफलता के साथ एक चमकता सितारा है . ये एक बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्ति है . वे एक बॉलीवुड अभिनेता के साथ अच्छे गायक और लेखक भी हैं . आइये जानते है इस बेहद प्रतिभाशाली बॉलीवुड स्टार के बारे में .
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो की कहानी -
आयुष्मान खुराना और महानायक अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म गुलाबो -सिताबो 12 जून 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा .
दोनों ही बॉलीवुड स्टारों के देश में लाखों फैंस को इस फिल्म का इंतजार है .
शानदार नाम और कहानी के साथ इसमे समय के दो सबसे शानदार कलाकार एक साथ काम कर रहें हैं . गुलाबो - सिताबो एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है . इस फिल्म में अमिताभ एक लखनवी मुस्लिम बुजुर्ग की भूमिका में है इस फिल्म में वह लखनऊ स्थित हवेली फातिमा महल के मालिक मिर्जा के किरदार में है . आयुष्मान खुराना उनकी हवेली फातिमा महल के किरायेदार बांके की भूमिका निभा रहे हैं .
फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के इर्द गिर्द घूमती है . हवेली के मालिक मिर्जा ,बांके को हवेली से निकालना चाहते हैं. लेकिन बांके हवेली खाली करने को तैयार नही है .
मिर्जा हवेली खाली कराने के लिए तमाम तिकड़म भिडाता है .
इस फिल्म का एक महत्पूर्ण एंगल और भी है वो यह कि मिर्जा के कोई बेटा नही है और बांंके के पिता नही है . मतलब साफ है यह कॉमेडी के साथ इमोशनल फिल्म भी है .
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की यह कॉमेडी इमोशनल फिल्म किस मुकाम पर पहुंचती है यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा .
गुलाबो सिताबो की सफलता के लिए इन दोनों बेहतरीन अभिनेताओं को हार्दिक शुभकामनाएंं .
आयुष्मान खुराना का जीवन परिचाय -
नाम - आयुष्मान खुराना .
जन्म - 14 सितंबर 1984 .
स्थान - चंडीगढ़ ,पंजाब .
पिता - पी खुराना .
माता - पूनम खुराना .
भाई - अयर्शक्ति खुराना .
शिक्षा (Education) -
सेंट जोन्स हाई स्कूल ,
डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ , अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई ,
पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से ,मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री .
करियर की शुरुआत -
आरजे के रूप मे .
2002 में 17 साल की उम्र में रियलिटी शो पॉप स्टार्स में हिस्सा लिया .
2004 में रियलिटी शो रोडीज सीजन -2 के विजेता बने .
आयुष्मान खुराना के अन्य शो -
एमटीवी इंडिया में वीडियो जौकी .
पेप्सी एमटीवी वास्सव .
द वोईस ऑफ़ यंगिस्तान .
एमटीवी फुल्ली फिलतू मूवीज .
चक दे इंडिया .
जादू एक बार .
आयुष्मान खुराना द्वारा होस्ट शोज -
इंडिया गोट टेलेंट .
म्यूजिक का महा मुकाबला .
आईपीएल की एक्स्ट्रा इंनिग सीजन 3 .
जस्ट डांस .
व्यक्तिगत जीवन -
इसी बीच आयुष्मान खुराना ने 2011 में अपने बचपन की दोस्त को ताहिरा खुराना से शादी कर ली . और तब से ही यह परिवार हंसी खुशी साथ रहता है .
शादी - 2011 .
पत्नी - ताहिरा खुराना . (प्रोफेसर और लेखक )
पुत्र - 2 जनवरी 2012 , विराजवीर .
पुत्री - 21 अप्रैल 2014 ,वरुशका .
पहली बॉलीवुड फिल्म -
आयुष्मान खुराना ने 2012 में शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म " विक्की डोनर " में मुख्य भूमिका में नजर आए .आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की साथ ही इनके अभिनय को भी काफी सराह गया . अपनी पहली फिल्म के साथ ही आयुष्मान ने अपने आभिनय से लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया था .इस फिल्म ने काफी सारे अवार्ड्स भी अपने नाम किए .इस सफलता के साथ हीआयुष्मान खुराना की भी गाड़ी बॉलीवुड में चल निकली .
आयुष्मान खुराना को पसंद है -
अभिनेत्री - माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण .
अभिनेता - अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह .
निर्देशक -इम्तियाज अली , शुरजीत सरकार , राजकुमार हिरानी .
फिल्म - क्रिस मार्टिन .
फिल्में - तेजाब , शक्ति ,दीवार , हम .
खेल - क्रिकेट .
रंग - सफेद , नीला .
घूमना - न्यूयॉर्क .
खाना - हलवा ,चिकन करी ,रिजमा चावल .
Comments
Post a Comment