Taapsee pannu biography in hindi ; तापसी पन्नू का जीवन परिचय .

तापसी पन्नू एक भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं .तापसी पन्नू बॉलीवुड में आने से पहले साउथ की फिल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी हैं .तापसी पन्नू साउथ की उन अभिनेत्री में से है जिनकी एक साल में (2007) में 7 फिल्में रिलीज हुई थी .तापसी पन्नू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है . फिल्मों में आने से पहले वह इंजीनियरिंग में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत कर चुकी थी . तापसी पन्नू ने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग से अपने अभिनय की शुरुआत की थी . 2018 में , प्रसिद्ध इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बयोपिक  " सूरमा " में दिलजीत डॉसेज के साथ हरप्रीत की भूमिका निभाई, जिससे तापसी को बॉलीवुड में और प्रसिद्धि मिली .





Taapsee pannu biography - 

नाम         -  तापसी पन्नू .

जन्म       -  1 अगस्त 1987 .

स्थान      -  नई दिल्ली .

पिता       -  दिलमोहन सिंह .

माता       -  निर्मलजीत पन्नू .

बहन       -  शगुन पन्नू .

शिक्षा     - प्ररम्भिक - जय माता कौर पब्लिक स्कूल, अशोक                  विहार.

             - ग्रेजुएशन - गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ                           टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री  .




तापसी पन्नू का प्ररम्भिक जीवन और शिक्षा -

तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था . तापसी के पिता  " दिलमोहन सिंह पन्नू " एक बिजनेसमैन है तथा मां का नाम निर्मलजीत पन्नू है . तापसी की छोटी बहन का नाम शगुन पन्नू है .
तापसी पन्नू ने अपनी प्ररम्भिक शिक्षा "माता जय कौर पब्लिक स्कूल " अशोक विहार नई दिल्ली से पूरी की थी .इसके बाद तापसी पन्नू ने गुरूतेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज नई दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की .तापसी पन्नू ने सबसे पहले एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की .




मॉडलिंग करियर की शुरुआत -

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी के दौरान ही , उन्होंने वी चैनल पर एक रियलिटी शो पेजेंट " गेट गॉर्जियस " के लिए आवेदन किया और जल्द ही उसमे चुन ली गयी . इसके बाद तापसी पन्नू पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग और विज्ञापन में काम करने लगी .
तापसी पन्नू ने मिस इंडिया 2008 पेजेंट में भाग लिया जहां उन्होंने  खिताब जीत लिया. 
पेंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेम और साफी फेमिना मिस सुंदर त्वचा 2008 में तापसी ने कई प्रिंट शूट और टीवी विज्ञापनों में काम किया . 
तापसी पन्नू ने मॉडल के रूप में रिलायंस ट्रेंडर्स ,रेड एफएम 93.5, यूनीसेले इमेज , कोका कोला, मोटोरोला ,डाबर ,एयरटेल ,टाटा डोकोमो जैसे विज्ञापन किए .




तापसी का साउथ फिल्मों का सफर -

तापसी पन्नू ने अपना फ़िल्मी सफर साउथ " झुमांडी नादम " फिल्म से 2010 में शुरु किया . शुरुआत में तापसी पन्नू को भाषा की एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा ,पर तापसी की कड़ी मेहनत और लगन ने उनका साथ दिया . फिल्म न केवल हिट रही बल्कि उसने उस साल रिकॉर्ड 6नेशनल अवार्ड्स जीतने में कामयाब रही . फिर इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा . तापसी तेलुगू , तमिल , मलयालम की एक सफल अभिनेत्री के रूप में एक से एक हिट फिल्म दे चुकी हैं .




तापसी की साउथ की प्रमुख फिल्में -

  • 2010 - पहली फिल्म - झुमांडी नादम .
  •  -अददुकलम .
  •  - विष्णु मांचू .
  • वास्तु ना राजू .
  • डबल्स .
  • ममूटी .
  • नादिक मोइदु .
  • मिस्टर परफेक्ट .
  • वीरा .
  • वंदन-वंदन .
  • मोगुडु .
  • डबल .
  • डरवु .
  • गुंडेलो गोदरी .



तापसी पन्नू का बॉलीवुड सफर - 

2013 में प्रसिद्ध रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर का रिमेक बना रहे डेविड धवन को प्रीति जिंटा की तरह दिखने वाली हिरोइन खोज रहे थे . साउथ फिल्मों के निर्माता पूरी जगनाथ ने उन्हें तापसी का नाम सुझाया . तब वे तापसी पन्नू से मिले और बिना ऑडिशन किए तापसी को फिल्म के लिए साइन कर लिया .
साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू चश्मे बद्दूर से पहला बॉलीवुड डेब्यू किया . हालांकि इस फिल्म में वे एक कॉलेज गर्ल के किरदार में नजर आयी .
साल 2015 में एक बार फिर तापसी को हिंदी फिल्मों में देखा जाने लगा . अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी की .इस फिल्म के निर्माता नीरज पांडे थे . इस फिल्म में तापसी ने एक आंडरकवर एजेंट शबना खान का किरदार निभाया.
2016 में तापसी पन्नू ने  अनिरुद्र रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म पिंक की .
2017 में तापसी पन्नू ने शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म रनिंग शादी की .
2017 में तापसी ने संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म द गाजी आटैक की .
2017 में तापसी ने डेविड धवन द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म " जुडवा 2" में अभिनय किया था यह फिल्म साल 1997 में आई सलमान खान की फिल्म "जुडवां" का रीमेक थी .
2018 में तापसी ने फिल्म दिल जुलाहे में अभिनय किया .
2018 में तापसी ने फिल्म सोरमा में अभिनय किया .
2018 में तापसी ने फिल्म मुल्क में शानदार अभिनय किया.
2018 के आखिर में फिल्म मनमर्जियां में अभिनय किया.
2019 में तापसी पन्नू ने सुजॉय घोष  द्वारा निर्देशित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म बदला में अभिनय किया .
2019 में तापसी ने फिल्म मिशन मंगल में अभिनय किया.
2019 में तापसी पन्नू ने फिल्म सांड की आंख में अभिनय किया .





तापसी पन्नू को पसंद हैं -

खाने में - चॉकलेट, पुडिंग , डेनिश पेस्ट्री , चीनी व्यंजन ,चोला पुरी ,कचौरी ,पराठा ,चाट पापरी .

अभिनेता -अमिर खान ,ऋतिक रोशन , सुरिया ,रणबीर कपूर  , प्रभा .

अभिनेत्री - प्रियंका चोपड़ा ,प्रियमनी .

स्थान - यूरोप ,मालदीव .

बॉलीवुड फिल्म - रॉकस्टार .

हॉलीवुड फिल्म - द ट्वाइलाइट सीरीज .





तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में - 

रश्मि रॉकेट .
हसींन दिलरुबा .
वुमनिया .
डेयर एंड लवली .
तड़का .
लूप लपेटा .

" फिल्मों में अभिनय के अलावा तापसी पन्नू को पढ़ना बाइक चलाना और डांस करना पसंद है ".


इन्हें भी पढ़े -













Comments

Tranding Now

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

इक्ता प्रथा क्या है , कब और किसने शुरु की ..

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

बेनिटो मुसोलिनी के 21 अनमोल विचार; Benito Mussolini Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

जीन - पॉल सार्त्रे के अनमोल वचन ; jean - Paul Sartre Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.