दुनिया के अजीब तथ्य .. Strange facts of the world, .


  • यह सबसे दुर्लभ और अमीर सेल्फी है , इन लोगों की संयुक्त संपत्ति 143 बिलियन डॉलर है ( 1,01,99,18,90,00,000) .
  • डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग की वजह से यूनाटेड स्टेट्स में हर साल 7000 लोग मरते हैं .
  • चीटियां सो कर उठती हैं तो सबसे पहले अंगड़ाई लेती है . यह बात सुनने में अजीब लगे ,लेकिन यह सत्य है .
  • कुछ तितलियों के बट्स पर नकली सिर होता है जिसे वह शिकारियों को झांसा देने के लिए इस्तेमाल करती है .
  • शुरु में ATM का अविष्कार सबसे बड़ा फेलियर माना गया था क्योंंकि इसका उपयोग सिर्फ जुआरी और वेश्याएं करा करती थी .
  • गाय को सीढ़ी पर ऊपर ले जाना संभव है पर नीचे उतारना नहीं .
  • 1 घोंगे के लगभग 25000 दांत होते है .
  • वैसे तो पूरी दुनिया में एक ही समयानुसार कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है .लेकिन इंथियोपिया एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया में 7 साल पीछे चलता है .ऐसा इसलिए है क्योंंकि यहां अभी भी 16वीं शताब्दी के कैलेंडर का पालन किया जाता है .इस देश में ऑर्थोडॉक्स चर्च के मुताबिक कैलेंडर सेट किया गया है.
  • 55% लोग उबासी शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरु कर देते हैं.
  • Youtube पर सबसे ज्यादासर्च की जाने वाली चीज है , How To Kiss. 
  • Mobile Charge करते समय बात करने से उसकी बैटरी खराब हो जाती है . और यही कारण है कि मोबाइल के चार्जर की तार छोटी होती है .
  • अगर आपके बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा है तो आप और अधिक ध्यान से काम करते है .
  • दिन में सपने देखना दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इससे आप रचनात्मक बनते हैं .
  • दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था .
  • US के New York शहर का Nic Name " बिग Apple " है .
  • नेक्रोफिलयाक एक ऐसा व्यक्ति था जो मृत शरीर के साथ यौन रुप से आकर्षित होता था या यौन संबंध रखता था .
  • केले दोबारा निर्मित नही हो सकते .
  • इंसान पृथ्वी के अस्तित्व का सिर्फ 0.004 % है .
  • यदि क्षुद्रग्रह विभिन्न स्थानों पर धरती से नही टकराया होता , तो डायनासोर आज भी यहां सो सकते थे .
  • सूर्य पृथ्वी से पुराना हो सकता है , लेकिन हम जो पानी पीते हैं वह सूरज से भी पुराना है .
  • रशियों में पुरुषों की तुलना के 90 लाख अधिक महिलाए है .
  • अगर नॉरु को सबसे मोटा देश कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंंकि यहां के लोग फ़ास्ट फूड खाने के शौकीन हैं और इसी कारण यहां के अधिकतर लोगों का वजन बहुत ज्यादा है.
  • सहारा मरुस्थ नाइजर में एक अकेला पेड़ था जिसे एक माइलस्टोन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था .लेकिन सन 1973 में एक.शरराबी ड्राइवर ने इस पेड़ को टक्कर मारकर तोड़ दिया.
  • एस्टोनिया को एक नास्तिक देश घोषित किया जा चुका है . क्योंंकि यहां 2007 - 2008 में एक सर्वे किया गया था, जिसमें सिर्फ 14% लोगों का ही मानना था कि उनके पास जीवन में धर्म की कोई जगह है बाकी लोगों का धर्म में कोई विश्वास नहीं था.
  • कछुए के दांत नही होते .
  • सूअर दुनिया का चौथा सबसे समझदार जानवर माना जाता है .सूअर के करीब 44 दांत होते है . सूअर एक दिन में करीब 50 लीटर पानी पीने की क्षमता रखता है .
  • अगर आप 1 घंटे तक हैडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके कानों में 700 गुना ज्यादा बैक्टीरिया बढ़ गए है .
  • अगर आप किसी से झूठ बोलते हैं तो आपकी नाक गर्म हो जाती है .
  • अधिकतर महिलाएं पुरुषों से ऐसे सवाल पूछती है जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होता है .इसलिए बेहतर है उनके सामने सच बोलें .
  • कोका कोला का इस्तेमाल टॉयलेट धोने के लिए भी किया जा सकता है .
  • एक रिसर्च के मुताबिक जो लोग काले होते है उन्हें दिल का दौरा कम पड़ता है .
  • पाद आने से शरीर का ब्लड प्रेशर कांट्रोल में रहता है .
  • पेरिस में जितने आदमी है उससे कई ज्यादा संख्या में कुत्ते है . यहां कुत्तों को अपने साथ मेट्रो में ले जाने की कोई रोक टोक नही है.
  • उत्तरी कोरिया के लोग सोचते हैं कि इंद्रधनुष ऐसे आकार मेन दिख रहा है क्योंंकि उनके सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने इंद्रधनुष के एक छोर से दूसरे छोर तक यात्रा की थी .
  • 2011 का कुंभ मेला लगभग 7 करोड़ तीर्थयात्रियों वाले लोगोंं की सबसे बड़ी सभा थी .
  • भारत में पहला रॉकेट साईकल पर पहुंचाया गया था .
  • भारत की केल्क्युलेटर , शकुंतला देवी को यह शीर्षक तब दिया गया था जब उन्होंने जो 13 अंको की संख्या की गणना की : 7686,369,774,870×2,465,099,745,779 जिन्हें रुप से चुना गया था . उन्होंने सिर्फ 28 सेकंड के अंदर बिल्कुल सही जवाब दिया था .
  • कंगारु पाद नही सकता है .
  • एक घोंघा तीन साल तक सो सकता है .
  • 26 मई को  Switzerland में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब के सम्मान में विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंंकि इस दिन कलाम साहब ने उनके देश की यात्रा की थी .
  • क्या आप जानते हैं एक बार Ferrari के मालिक ने एक ट्रेक्टर कंपनी के मालिक का अपमान किया था ,Ferrari के मालिक  ( Enzo Ferrari) ने ट्रैक्टर के मालिक से कहा था  " आप ट्रेक्टर को चलाने में सक्षम हो सकते हो लेकिन आप Ferrari को ठीक से नहीं संभाल पाएंगे और आज उस ट्रैक्टर कंपनी को Lamorghini के नाम से जाना जाता है .
  • न्यूजीलैंड एक ऐसा अनोखा देश है जहां पर 40 मिलियन लोगों के साथ करीब 70 मिलियन भेड़ रहती हैं .
  • मेंढ़क जब भी किसी कीड़े को सटकता है तो उसकी आंखे हमेशा बंद हो जाती है .
  • आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शुतुरमुर्ग की आंखे उसके दिमाग से अधिक बडी होती हैं . मादा शुतुरमुर्ग एक साल में 50 से लेकर 60 तक अंडे दे सकती है .
  • सबसे क्यूट और मस्ती खोर मछली कही जाने वाली डॉल्फिन अपनी सांस 5 से 8 मिनट तक रोक सकती है .वो एक आंख खुली रखकर भी सो सकती है.
  • आज तक आप सभी ने कोका कोला ब्राउन कलर की देखी होंगी लेकिन हम आपको बता दें अगर कोका कोला मेंं रंग ना मिलाया जाए तो वो हरे रंग की होती है .
  • अल्बर्ट आइंस्टीन को दुनिया का सबसे दिमागदार इंसान कहा जाता है . आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब अल्बर्ट आइंस्टीन की मौत हो गई थी उसके बाद डॉक्टर्स ने उनके दिमाग को निकलकर रख लिया था ताकि वो जांच कर सके कि आखिर उनका दिमाग इतना तेज कैसे चलता है .
  • हॉलीवुड स्टार " क्रिस हेम्सवर्थ" जो एवेंजर में थोर की भूमिका निभाते है , भारत के बहुत बड़े प्रंशसक हैं उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी  "इंडिया " रखा है .
  • अगर आप इस पृथ्वी की ज्योग्राफिकल सेंटर ढूंढे  वे कहां है ? अमेजिंगली वे वही है जहां ये पिरामिडस है . सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पिरामिड का एक हिस्सा उत्तरी ध्रुव की रेखा में है .
  1. इनके इस्तेमाल किये गए एक एक पत्थर का वजन 2700 किलो से लेकर 70,000किलो तक है , लेकिन तुम ये जानकर हैरान हो जाओगे की आज के मॉर्डन क्रेन की हद से हद 20,000 किलो वजन ही उठा सकती है तब 70,000 वजन के पत्थर को उठना तो नामुमकिन था , मगर उन्होंने ऐसा किया .
  2. इन सभी हैरान करने वाले चीजों का जवाब " एलियन " है पिरामिड के साथ एक सिद्दांत जुड़ा हुआ जिसे " ओरियन कोरिलेशन थ्योरी" कहा जाता है ..

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.