एसएस राजामौली का जीवन परिचय : S S Rajamouli Biography In Hindi .

बाहुबली और आर आर आर जैसी सुपर हिट फिल्मों के डायरेक्टर राजामौली को आज भारत का प्रत्येक सिनेमा प्रेमी जानता है. राजामौली आज भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्मों के डायरेक्टर है.


एसएस राजामौली का जीवन परिचय : S S Rajamouli Biography In Hindi .

जीवन परिचय -

नाम           = कोदुरी सृसैला श्री राजामौली .

जन्म          = 10 October 1973 .

जन्म स्थान =आंध्र प्रदेश, भारत.

शिक्षा         = स्नातक, सी आर रेड्डी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग , एलुरू, आंध्र प्रदेश .

पत्नी          = रामा राजामौली.

व्यवसाय     = फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर.

एसएस राजामौली का शुरूआती जीवन -

बाहुबली और आर आर आर जैसी बड़ी हिट फ़िल्मों को बनाने वाले राजामौली आज भारत के एक बहुत बड़े डायरेक्टर है .
राजामौली फ़िल्मी माहौल में ही बड़े हुए उनके पिता विजेंद्र प्रसाद जो कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम करते है इसके अलावा भी इनके परिवार के बहुत से लोग साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से संबंध रखते है .

एसएस राजामौली की शिक्षा -

अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजामौली उच्च शिक्षा के लिए आंध्र प्रदेश के रेड्डी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया . अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद राजामौली पूरी तरह साउथ फ़िल्मों के निर्माण के व्यवसाय से जुड़ गए.

एसएस राजामौली का वैवाहिक जीवन -

राजामौली ने 2001 में फिल्मों की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रामा राजामौली से शादी की .

एसएस राजामौली का फ़िल्मी करियर -

राजामौली ने अपनी शुरूआत तेलुगु टेलीविजन शो के लिए एक निर्देशक के रूप में की थी . उनकी पहली निर्देशित तेलुगु फ़िल्म ( 2001 ) स्टूडेंट नंबर 1थी . इसके बाद उन्होंने लगातार फिल्मों का निर्माण किया जैसे -

2003 - सिम्हाद्री .

2004 - साईं.

2005 - छात्रपति.

2006 - विक्रमारकुडु.

2007 - यामाडोंगा .

2009 - मगधीरा .

2010 - मर्यादा रमन्ना .

2012 - ईगा .

2015 - बाहुबली .

2017 - बाहुबली 2.

2022 - आर आर आर.

सम्मान :-

मानद सम्मान -

2016 - पदम श्री .

2017 - अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन.

फिल्म पुरस्कार -

2009 - बेस्ट डायरेक्टर : फिल्म मगधीरा साल.

2009 - फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगू फिल्म मगधीरा .

2012 - फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर तेलुगू फिल्म ईगा .

2012 - नंदी अवार्ड फॉर बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर : फिल्म ईगा.

2014 - बोम्मीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी नेशनल अवार्ड .

2015 - बेस्ट डायरेक्टर फिल्म : बहुबली द बिगिनिंग .

2015 - सीमा अवार्ड फॉर बेस्ट तेलुगू डायरेक्टर : बाहुबली .

2015 - आइफा अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : फिल्म बाहुबली .

2015 - नंदी अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : फिल्म बाहुबली .

2015 - बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगू फिल्म बाहुबली .

2015 - नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड फॉर फीचर फिल्म.

2015 - फर्स्ट आइफा उत्सवम एंड सिनेमा  अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर .

2017 - फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर तेलुगू .

2017 - सीमा अवार्ड फॉर बेस्ट तेलुगू  डायरेक्टर : बाहुबली .

राजामौली को पसंद है -

अभिनेता - प्रभास और रजनीकांत.

अभिनेत्री - अनुष्का शेट्टी .

कार - रेंज रोवर .

रंग - ब्लू और सफेद .

एसएस राजामौली का जीवन परिचय : S S Rajaniti Biography In Hindi.

इन्हें भी पढ़े -






Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.