25+ स्वतंत्रता दिवस शायरी और कोट्स।
15 August 1947 वो दिन था , जब भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी . स्वतंत्रता दिवस ऐसा मौका है , जो हमें उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अंग्रेजों से लोह लिया , और अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया ताकि आने वाली पीढ़ी खुली हवा में सांस ले सके . इसलिए इस दिन को हम सभी मिलकर स्वतंत्रता दिवस के रूप में आजादी का जश्न मनाते है. और सभी नागरिक अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांंजली अर्पित करते और उन्हें नमन करते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और कोट्स| स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और कोट्स .
1- " लड़े वो वीर जवानों की तरह , ठंडा खून फौलाद हुआ , मरते - मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ."
2 - " चलो फिर से खुद को जगाते है , अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है , सुनहरा रंग है गंणतंत्र - स्वतंत्रता का , शहीदों के लहू से - ऐसे शहीदों को हम सब शीश झुकाते हैं."
3 - " वतन पर जो फिदा होगा , अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा."
4 - " आओ झुक कर सलाम करें उन्हें जिनकी जिंदगी में ये मुकाम आया है, किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग , जिनका लहू भारत के काम आया है."
5 - " आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा , अपनी ये पहचान है."
6 - " दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है , सर हमेशा ऊंचा रखना इसका , जब तक जिस्म में जान है."
7 - " उस धरती पे मैंने जन्म लिया , ये सोच के मैं इतराता हूं , भारत का रहने वाला हूं भारत के गीत गाता हूँ ."
8 - " जहां स्वतंत्रता और एकता निवास करती है वही मेरा देश है."
9 - " भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊंची तेरी शान , तेरे आगे शीश झुकाएं और तुझको हम सब करे प्रणाम ."
10 - " न पूछों को की क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो बस यही हैऔ कि हम भारतवासी है."
11 - " आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करे, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान भारतवासी अपने हाथ धरें ."
12 - " आजादी की कभी शाम न होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे बची है जो एक भी बूंद लहू की तब तक भारत का आंचल नीलम न होने देंगे."
13 - " आजादी का जोश कभी कम नहीं होने देंगे जब भी जरूरत पड़ी देश के लिए जान लुटा देंगे अब दोबारा इस पर कभी आंच नहीं आने देंगे."
14 - " फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर , हम उनको सलाम करते है."
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और कोट्स - स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और कोट्स .
15 - " मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं , ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत देश की शान है ."
16 - " दे सलामी इस तिरंगे को , जिस से तेरी शान है , सर ऊंचा रखना इसका , जब तक दिल में जान है ."
17 - " अगर आपका खून नहीं रोता है , तो यह खून नहीं पानी है जो आपकी नस में बहता है."
18 - " ऐसी जवानी किस काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आए."
19 - " दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे , आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे ."
20 - " अजय , अमर है वो सैनिक जो हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहते हैं, जो हमेशा अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहते है."
21 - " तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा."
22 - " लोग अक्सर देशभक्त को पागल समझते है."
23 - " स्वतंत्रता हर इंसान का कभी न ख़त्म होने वाला जन्मसिद्ध अधिकार है."
24 - " यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज बहुत जोरदार होनी चाहिए. हमने उन पर बम गिराया था उन्हें यह आवाज सुनानी थी कि अंग्रेजों को भारत छोड़ना चाहिए ."
25 - " सबसे बड़े उपहार जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं वह है , जिम्मेदारी की जड़े और आजादी के पंख ."
26 - " व्यक्तियों को मारना आसान है लेकिन उनके विचारों को नहीं , महान साम्राज्य टूट गए, जबकि विचार बच गए."
Comments
Post a Comment