Adolf Hitler Quotes & Thoughts In Hindi ; हिटलर के अपने विचार .
जर्मन तानाशाह हिटलर को कौन नही जानता है . अपने देश को विश्व शक्ति बनाने के लिए हिटलर ने जिंदगी भर संघर्ष किया . तानाशाह बनने से पहले हिटलर ने जर्मन की तरफ से कई युद्धों में भाग लिया . दुनिया भर के बहुत से नेता आज भी हिटलर की विचारधार पर चलते है .
आइए जानते हैं अपने देश को विश्वशक्ति बनाने पर आतुर ,हिटलर के अपने विचार .
1 - " जीत मायने रखती है ना कि सत्य ."
हिटलर .
2 - " किसी देश को जीतने के लिए पहले उस देश के नागरिकोंं को जीतो ."
हिटलर .
3 - " शक्ति बचाव करने से नही बल्कि आक्रमण करने से दिखती है ."
हिटलर .
4 - " जुनूनी व्यक्ति ही दूसरों में जुनून पैदा कर सकता है ."
हिटलर.
5- " इतिहास कठिनाइयों के बाद जीतने से बनता है, आसान जीत वालों का कोई इतिहास नही होता ."
हिटलर .
6 - " हजार बार सोचने के बाद ही कोई निर्णय लो , और निर्णय लेने के बाद उससे कभी पलटो मत चाहे इसके लिए कितनी ही तकलीफे क़्यो न उठानी पड़े ."
हिटलर .
7 - " लोगों को छोटे झूठ की अपेक्षा बड़े झूठ से आसानी से शिकार बनाया जा सकता है ."
हिटलर .
" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."
8 - " गठबंधन का उद्देश्य यदि युद्ध नही है तो वह बेकार है ."
हिटलर .
9 - " जर्मनी एक विश्व शक्ति होगा , या फिर होगा ही नही ."
हिटलर .
10 - " मेरा मानना है कि मनुष्य को प्रकृति की तरह ही क्रूर होना चाहिए ."
हिटलर .
11 - " जिंदगी निर्बल लोगो को कभी माफ नहीं करती , इसलिए मजबूत बनो ."
हिटलर .
12 - " किसी झूठ को बार - बार बोलते रहने से एक दिन सबको उस पर विश्वास हो जायेगा ."
हिटलर .
13 - " भगवान और शैतान , इन्ही पर तो दुनिया कायम है ."
हिटलर .
14 - " प्रत्येक व्यक्ति जीत का जश्न मना सकता है , लेकिन केवल पराक्रमी व्यक्ति ही हार को झेल सकता है ."
हिटलर .
15 - " संघर्ष की इस दुनिया में, लड़ने वाले ही जीने के हकदार है और जो लडना नहीं चाहते वे जीने के हकदार नही है ."
हिटलर .
16 - " लगातार एक ही चीज को बार बार कहने से नर्क को भी स्वर्ग की तरह दिखाया जा सकता है ."
हिटलर .
17 - " जब भी कूटनीति समाप्त होती है , तो युद्ध की शुरुआत होती है ."
हिटलर .
18 - " जिस देश के पास युवा बल है उसका भविष्य उज्ज्वल है ."
हिटलर .
19 - " शब्द , अनजान क्षेत्रों के बीच पुलों का निर्माण करते हैं ."
हिटलर .
20 - " महान असत्यवादी महान जादूगर भी होते हैं ."
Comments
Post a Comment