मार्क जुकरबर्ग के अनमोल विचार ; Mark Zuckerberg important thought .
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह - संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने मात्र 19 साल की उम्र में फेसबुक की स्थापना की थी .
अपने निजी इस्तेमाल के लिए शुरु हुई ये कंपनी आज दुनिया की प्रमुख कंपनियों तथा मार्क जुकरबर्ग प्रमुख उद्योगपतियोंं में शुमार है . फेसबुक आज दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफार्म है .
मात्र 19 साल की उम्र में ही मार्क जुकरबर्ग ने पूरी दुनिया को बता दिया था कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं है . आज मार्क जुकरबर्ग युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं .
आइए जानते हैं मार्क जुकरबर्ग के अनमोल विचारों के बारे में.
Mark Zuckerberg Ke Anmol Vichar.
Mark Zuckerberg Quotes In Hindi.
1- " हम सब इंसान हैं कोई भी पूर्ण निपुण नही है. गलतियों पर नही बल्कि अपने आप को बेहतर बनाने पर ध्यान दें ."
मार्क जुकरबर्ग .
2- " इस दुनिया में सबसे बड़ा जोखिम है कि कोई जोखिम न लेना . "
मार्क जुकरबर्ग .
3 - " लोगों को परवाह नहीं की तुम क्या कहते हो ,लोगों को परवाह है कि तुम क्या बनते हो ."
मार्क जुकरबर्ग .
4- "कुछ लोग सफलता का सपना देखते हैं ,जबकि कुछ जागते है और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं ."
मार्क जुकरबर्ग .
5- " लोग कहते हैं कि मेरा भी समय आएगा ,मैं कहता हूँ कि मैं मेरा समय खुद लाऊंगा ."
मार्क जुकरबर्ग .
6 - " जब तक आप सामान नहीं तोड़ रहे हैं ,आप तेजी से आगे नही बढ़ रहे हैं ."
मार्क जुकरबर्ग .
7- " कुछ न करने के बजाय , ये ज्यादा अच्छा है कि आप असफल होकर कुछ सीखे . "
मार्क जुकरबर्ग .
8- " आपकी अंतिम गलती ही आपकी सबसे बड़ी सीख होगी ."
मार्क जुकरबर्ग .
9- " मैं खुद से जो सवाल हर दिन पूछता हूँ, क्या मैं वो सबसे जरुरी काम कर रहा हूँ जो मैं कर सकता हूँ ."
मार्क जुकरबर्ग .
10- " सीधे शब्दों में कहे तो हम पैसे बनाने के लिए सेवाओं का निर्माण नही करते बल्कि हम पैसे बनाते हैं ताकि बेहतर सेवाओं का निर्माण कर सके . "
मार्क जुकरबर्ग .
11- " लोगों को शेयर करने की शक्ति देकर हम दुनिया को और अधिक पारदर्शी बनाने का प्रयास कर रहे हैं . "
मार्क जुकरबर्ग .
12 -" स्वयं को बदलने का मौका दूसरों को कभी न दे ."
मार्क जुकरबर्ग .
13 - " आगे बढ़े और समस्याओं को सुलझाये जब तक आप समस्याओं का हल नहीं निकालते , आपकी प्रगति नहीं होगी ."
मार्क जुकरबर्ग .
14 - " उस चीज के लिए प्रयास करें जिसके लिए आप सबसे ज्यादा उत्साहित हैं . "
मार्क जुकरबर्ग .
15 - " एक मिशन तथा एक व्यवसाय की शुरुआत हाथ से हाथ मिलाकर होती है . "
मार्क जुकरबर्ग .
16 - " अगर आप केवल अपनी पसंद की चीजों पर काम करते हैं और आप इसके बारे में उत्सुक हैं तो आपको मास्टर प्लान की कोई जरूरत नहीं है . "
मार्क जुकरबर्ग .
17 - " दीवारों के निर्माण के बजाय , हमे पुलों के निर्माण पर कार्य करना चाहिए . "
मार्क जुकरबर्ग .
18 - " मेरी सबसे प्रमुख सलाह है कि आपको प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए . "
मार्क जुकरबर्ग .
19 - " 19 वर्ष की उम्र में मैने साइट शुरु की , मुझे उस वक्त बिजनेस के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं था . "
मार्क जुकरबर्ग .
20 - " यदि आप हमेशा वास्तविक पहचान के दबाब में रहते हैं ,तो मुझे लगता है कि यह एक बोझ है . "
मार्क जुकरबर्ग .
21 - " लोगों को साझा करने की शक्ति देकर , हम दुनिया को अधिक पारदर्शी बना रहें है. "
मार्क जुकरबर्ग .
22 - " मुझे लगता है कि व्यापार का एक सरल नियम है, यदि आप उन चीजों को करते हैं जो करने में आसान है, तो आप वास्तव में बहुत प्रगति कर सकते है."
मार्क जुकरबर्ग .
23 - " हमारी साझेदारी रणनीति और हमारी साझेदारी दृष्टिकोण का आधार : हम सामाजिक प्रौद्योगिकी का निर्माण करते हैं वे संगीत प्रदान करते है ."
मार्क जुकरबर्ग .
24- " वह चीज जो हम फेसबुक पर करने की कोशिश कर रहे हैं, वह सिर्फ लोगों को कनेक्ट करने और अधिक कुशलता से संवाद करने में मदद करती है."
मार्क जुकरबर्ग .
25 - " जब मैंने 19 साल की उम्र में साइट शुरु की थी , तब मुझे व्यापार के बारे में ज्यादा समझ नहीं थी."
मार्क जुकरबर्ग .
26 - " हम अपनी भूमिका को जिस रुप में देखते हैं, वह लोगों को शक्ति प्रदान कर रही है ."
मार्क जुकरबर्ग .
27 - " फेसबुक मूल रूप से एक कंपनी बनने के लिए नहीं बनाया गया था . यह एक सामाजिक मिशन को पूरा करने के लिए बनाया गया था - दुनिया को और अधिक खुला और जुड़ा हुआ बनाने के लिए."
मार्क जुकरबर्ग .
28 - " जिस चीज़ की मुझे वास्तव में परवाह है वह मिशन है, दुनिया को खुला बनाना."
मार्क जुकरबर्ग .
29 - " लोगों को साझा करने की शक्ति देकर , हम दुनिया को और अधिक पारदर्शी बना रहें हैं."
मार्क जुकरबर्ग .
30 - " किसी एप्लिकेशन द्वारा विज्ञापनदाताओं के साथ कभी भी जानकारी साझा करना हमारी सभी नीतियों के विरुद्ध है."
मार्क जुकरबर्ग .
31 - " मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि जब मेरे बच्चे हों, तो मैं उनके साथ समय बिता सकूं."
मार्क जुकरबर्ग .
मात्र 12 साल की उम्र से coding करने वाले Mark Zuckerberg के विचार आपको जरुर पसंद आएं होंगे , आप इनको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें .
Mark Zuckerberg Ke Anmol Vichar.
Mark Zuckerberg Quotes In Hindi.
धन्यवाद.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment