दुनिया के 20 महान व्यक्ति ; 20 महान विचार .
" 20 महान व्यक्ति , 20 महान विचार में आज हम आपको दुनिया के उन 20 महान व्यक्तियों के विचारों के बारे में बताएंगे जो न केवल अपने क्षेत्र के बेस्ट हैं ,बल्कि इन्होंने अपने अविष्कारोंं , विचारों और अपने काम से दुनिया को प्रभावित किया है . इन सभी ने असंभव दिखने वाले कार्यो को संभव बनाया , यह पूरी दुनिया में युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र बने . ये सभी साधारण और गरीब परिवार से होने के बावजूद सफलता के शिखर पर पहुंचे .
दुनिया के 20 महान व्यक्ति ; 20 महान विचार .
- " सीखना बच्चोंं का खेल नहींं है बिना दर्द के हम सीख नही सकते हैंं . "
Aristotle .
2. " किसी भी अच्छे कार्य को बार बार करने से किसी का नुकसान नहीं होता है ."
Plato .
3 . " अपना जीवन आलस्य में बिताना आत्महत्या करना है . "
Socrates .
4 . " हमेशा याद रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से अधिक महत्वपूर्ण है . "
Abraham Lincoln.
" सफलता रातों रात नहीं मिलती , सफलता संघर्ष और परिश्रम चाहती है, उसके लिए जरूरत होती है प्रेरणादायक विचारों कि इसके लिए इस महान लेखक को पढ़े."
5 . " समुद्री जहाज किनारों पर सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं , पर वो किनारे पर खड़े रहने के लिए नहीं बने हैं . "
Albert Einstein.
6 . " प्रतिभा धैर्य है ."
Issac Newton .
7 . "इस दुष्ट दुनिया में कुछ भी स्थायी नहींं है , यह तक की हमारे दु:ख भी नही ."
Charlie Chaplin .
8 . " जितना एक मूर्ख व्यक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नही सीख सकता उससे अधिक एक बुद्धिमान व्यक्ति एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है ."
Bruce lee .
9 . " आगे बढ़ने का रास्ता न ही आसान होता है और न छोटा , पर नतीजे अच्छे आते हैं ."
Marie Curie .
10 . " जब आप समुद्री डाकू बन सकते हैं तो नौसेना में जाने की क्या जरुरत है ."
Steve jobs .
दुनिया के 20 महान व्यक्ति ; 20 महान विचार .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
11 . " इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है , जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं . "
A.P.J Abdul Kalam .
" आपको अपनी प्रेरणा का स्रोत उसी व्यक्ति को बनाना चाहिए जो सफल हो ."
12. " भले ही आपका जीवन कितना भी कष्टदायक क़्यो न हो , पर हर किसी के पास एक मौका होता है कुछ कर दिखाने का .
Stephen Hawkins .
13 . " सफलता पाने वाले बैठ कर चीजों के सही होने का इंतजार नहींं करते , वे बाहर जाते हैं और वे चीजें कर डालते हैं ."
Leonardo da Vinci.
14 . " अपने आप की तुलना किसी से मत करो यदि ऐसा कर रहें हैं तो आप स्वयं अपनी बेइज्जती करा रहे हैं ."
Bill Gates.
" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."
15. " मैं जानता हूँ कि अगर मैं फेल हो जाता हूँ तो मुझे अफसोस नहीं होगा लेकिन एक चीज ,जिसका मुझे अफसोस हो सकता है वो है प्रयास न करना ."
Jeff Bezos .
16 . " मुझे लगता है कि दुनिया की सबसे अच्छी सलाह यही है , लगातार सोचो और इस बात पर ध्यान दो कि तुम कैसे और बेहतर कर सकते हो , खुद से सवाल करो ."
Elon Musk .
17 . " कभी हार मत मानो , आज कठिन है, कल और बदत्तर होगा , लेकिन परसो धूप खिलेगी ."
Jack Ma.
18 . " सबसे बड़ा रिस्क है कोई रिस्क न लेना .....इस दुनिया में जो सचमुच इतनी तेजी से बदल रही है . केवल एक रणनीति जिसका फेल हो जाना तय है वो है रिस्क न लेना ."
Mark Zuckerberg ..
19 . " यदि आप एक सच्चे लीडर है तो आपको सिर्फ अपनी सफलता पर ध्यान देने के साथ दूसरों की सफलता पर भी ध्यान देना जरुरी है . "
Sundar Pichai .
20 . " मैं कड़ी मेहनत करता हूँ, पक्का और सब भी करते होंगे , और मैं जो करता हूँ उसके प्रति बहुत ईमानदार रहता हूँ ."
Shahrukh Khan.
हम उम्मीद करते है ये 20 महान विचार आपको जरुर पसंद आएं होंगे ,आप इनको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे .
धन्यवाद .
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment