अधूरे ख्वाब ? Emotional quotes in hindi.
जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी - कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी जिंदगी याद रहता है . लगाकर आग सीने में कहां चले हो तुम ? हमदम अभी राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा. वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो , कैसे कह दें कि लग जाए हमारी उम्र आपको क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो . तन्हाई की चादर ओढ़कर रातों को नींद नही आती हमे ,गुजर जाती है हर रात किसी की बातों को याद करते. जिसे तुम सच्चे दिल से चाहोगे वो तुम्हें रुला देगा और जिसे तुम अपना मानो वही तुम्हें छोड़ देगा . तोड़ना है तो किसी का रिकॉर्ड तोड़ो..किसी के दिल का भरोसा क़्यो तोड़ते हो . पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है ,.लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं . " इंसान को धोखा इंसान नही देता " ' बल्कि ' वो उम्मीदें धोखा दे जाती है जो वो दूसरों से रखता है . सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते है , जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं . अजीब हाल में पहुंच गई है जिंदगी ,अब.ना.कोई अजनबी रहा ,ना कोई अपना.... हार गयी तकदीर टूट गये सपने गैर...