अधूरे ख्वाब ? Emotional quotes in hindi.

जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी - कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी जिंदगी याद रहता है .

लगाकर आग सीने में कहां चले हो तुम ? हमदम अभी राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा.

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो , कैसे कह दें कि लग जाए हमारी उम्र आपको क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो .


तन्हाई की चादर ओढ़कर रातों को नींद नही आती हमे ,गुजर जाती है हर रात किसी की बातों को याद करते.

जिसे तुम सच्चे दिल से चाहोगे वो तुम्हें रुला देगा और जिसे तुम अपना मानो वही तुम्हें छोड़ देगा .

तोड़ना है तो किसी का रिकॉर्ड तोड़ो..किसी के दिल का भरोसा क़्यो तोड़ते हो .


पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है ,.लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं .

" इंसान को धोखा इंसान नही देता " ' बल्कि ' वो उम्मीदें धोखा दे जाती है जो वो दूसरों से रखता है .

सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते है , जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं .


अजीब हाल में पहुंच गई है जिंदगी ,अब.ना.कोई अजनबी रहा ,ना कोई अपना....

हार गयी तकदीर टूट गये सपने गैरो ने बर्बाद किया छोड़ गये अपने .

लूट लेते है अपने ही वरना गैरों को क्या पता इस दिल की दीवार कमजोर कहां से है .


दर्द तो वही देता है जिन्हें अपना होने का हक देते हैन वरना गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर भी माफी मांग लिया करते है .

जब किसी के साथ उम्र भर का रिश्ता निभाना हो तो अपने दिल में एक कब्रिस्तान बना लो जहां आप उसकी गलतियों को दफना सके .

चार लोग करेंगे तेरी बुराई तब समझ जाना की तू मचा रहा है तबाही .


जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इंजहार आसान होता है रुह से हुई मोहब्बत को समने में जिंदगी गुजर जाती है .

लोग अक्सर गलत इंसान से धोखा खाने के बाद , अच्छे इंसान से बदला लेते है .

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं साहब, इंसान करता रहेगा रोता रहेगा पर छोड़ेगा नही .


ऐ जिंदगी , तू कितनी भी मुश्किलें डाल दे नसीब में ,लेकिन ,मुझे भरोसा है अपनी मेहनत पे , कि हरा के दिखाएंगेंं हर हाल में तुझे ,तेरे ही खेल में.

दूसरों का किया एहसास कभी भूलों मत ..उस लम्हेको बुरा मत कहो ,.जो आपको ठोकर मारता है..बल्कि उस लम्हें की कद्र कलो ,क्योंंकि वो आपको जीने कि अंदाज सिखाता है .

खुद का किया एहसान कभी याद मत रखो और दूसरों का किया एहसान कभी भूलो मत .


दुख तब होता है , जब आपको एहसास हो कि आप जिसे महत्व दे रहें हैं , उसकी नजरो मैं आपका कोई महत्व ही.नही..

जो कुछ भी था ,सब कुछ खो चुका हूँ मैं, करके भला सबका अब बुरा बन चुका हूं मैं .

अपमान करना किसी के स्वभाव मेंं हो सकता , पर सम्मान करना.
 हमारे संस्कार में होना चाहिए.


जिंदगी में इतनी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार की परदा गिरने के बाद भी तालियांं बजती रहें

लोग आपकी कद्र तब करते हैं जब आप उनकी जिंदगी से बहुत दूर चले जाते हैं.

खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नही, साथ कितने है ये जरुरी है .


कामयाब अपने लिए नहीं तो उनके लिए बनो ,जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है .

शीशा..कमजोर बहुत होता है ,मगर सच दिखाने से घबराता नही है .

दूसरों को हम जो देते है जिंदगी वही वापस लौटाती है ,चाहे वो खुशी हो या आंसू.


जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है ,हम लोग जिनके साथ के लिए तरसते है ,वो किसी और को खुश करने में व्यस्त होते है .

उन लोगों के सामने खूश रहो जो तुम्हें पंसद नहीं करते , तुम्हारी खुशी उन्हें जीते जी मार देगी .

सासो की तरह शामिल हो तुम भी मुझमें, साथ भी रहते हो ..और ठहरते भी नहीं .

सच सूरज की तरह होता है , आप उसे छुपाने के लिए कितने ही परदे क़्यो ना लगा लें, सच छुपने वाला नहीं है .

जब कुछ भी सही नही चल रहा हो , तब किसी सफर पर चल पड़े .

ना जाने क़्यो कोसते है लोग बदसूरती को , बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते है .


कुछ दर्द ऐसे होते है जो हम अंदर सह तो सकते है लेकिन किसी से कह नही सकते ....

जिंदगी मे जो भी हासिल करना है उसे वक्त पर हासिल करो ,क्योंंकि जिंदगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है .

उस बाजार मेन हो रहा हूँ खर्च बेहिसाब जिस शहर में, मेरा सिक्का नही चलता .

बात ना हो तो चलता है , मगर कोई भूल जाए तो बहुत खलता है .

 आंसू चाहे इंसान के हो या जानवर के, ये यभी बाहर आते है जब दिल में बहुत दर्द होता है

 पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्योंकि शाब्बासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं .


 जिंदगी में अगर बुरा वक्त नही आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता ना चलता .

 एक अजीब सी वेताबी है तेरे बिना रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता .

 जो लोग दूसरों की आंखो मैं आंंशु लाते है वो क़्यो भूल जाते है की उनके पास भी दो आंखे हैं .


 देखकर मेरी आंखे एक फकीर कहने लगा , पलके तुम्हारी नाजुक हैं ख्वाबोंं का बजन कम कीजिए .

 आप अपना भविष्य नही बदल सकते ,लेकिन आपनी आदतें बदल सकते हो और निश्चित रुप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी .

 चिंगारी को हवा देने की आदत नहीं है हमारी , हक.की बात पर आग लगाने का दम रखते है .

किसी को परेशान देखकर अगर आपको तकलीफ होती है तो यकीन मानिए ,  ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है .


इन्हें भी पढ़े -







Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.