क्या है ' अग्निपथ योजना '? पूर्ण जानकारी .
भारतीय सेना को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए भारत सरकार ने ' अग्निपथ ' योजना की घोषणा की जिससे नौकरी की आश लगाए युवाओं का सपना साकार होगा . जिसके तहत थल सेना, नौसेना , और वायुसेना के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी .
क्या है ' अग्निपथ योजना '? पूर्ण जानकारी .
क्या है अग्निपथ योजना ?.
भारत सरकार की इस योजना के अनुसार 17 से 23 साल के युवाओं को भारतीय सेना में चार साल के लिए नौकरी मिलेगी . अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए सैनिकों को 'अग्निवीर ' के नाम से जाना जाएगा .
भर्ती किए गए 25% युवाओं को भारतीय सेना में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जबकि बाकी को नौकरी छोड़नी होगी .
भारत सरकार के अनुसार इस योजना का मकसद युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करना , भारतीय सेना के चेहरे को युवा शक्ल देना , युवाओं को भारतीय सेना में सेवा देने की आकांक्षा को पूरा करना है .
अग्निवीरों की शैक्षणिक योग्यता -
सेना भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूर्ववत ही रहेगी. 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के पात्र होंगे .
फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा, जो चार वर्षों के लिए अग्निवीर के तौर पर सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे.
प्रशिक्षण अवधि -
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए अग्निवीरो को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा . इसके बाद उन्हें चार साल की सेवा के लिए भेजा जाएगा .
अग्निवीरों का सालाना पैकेज -
रक्षा विभाग के अनुसार , अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा . साल दर साल बढ़कर चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा .चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों को 11.7 लाख रूपए की सेवानिधि दी जाएगी . यह पैसा टैक्स होगा .
अग्निपथ योजना की प्रमुख बातें -
1- 17 साल से 23 साल के युवाओं को सेना में भर्ती का मौका मिलेगा.
2 - 10/12वीं के छात्र ,छात्राएं आवेदन कर सकेंगे .
3 - ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी .
4 - युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा .
5 - चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.
6 - अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा 25% अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे .
7 - अपनी सेवा के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद अग्निवीर के परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ या इससे अधिक की राशि ब्याज समेत मिलेगी .
8 - अपनी सेवा के दौरान डिसेबिल हुए अग्निवीर को 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी . इसके साथ ही बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा .
Comments
Post a Comment