लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करने वाले शक्तिशाली विचार .
व्यक्ति के विचार ही , व्यक्ति को महान बनाते हैं इसलिए विचारों का महान होना जरूरी है . विचारों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन की रुपरेखा तैयार होती है . ये केवल विचारों का ही प्रभाव होता है जिनसे प्रभावित होकर कोई , वैज्ञानिक बन जाता है कोई इंजीनियर ,कोई लेखक और कोई Alexander The Great जैसा महान . प्रत्येक महान व्यक्ति किसी ना किसी रुप में विचारों से प्रभावित होता है और इतिहास बनाता है .
आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही महान व्यक्तियों के महान विचार जिनको आप जीवन में ग्रहण करके अपने जीवन की रुप रेखा सही तरह से तैयार कर सकते हैं .
" संसार आपको तभी पहचाने गा , जब आप संसार को अपनी क्षमताओं से परिचय करायेगें ."
" मुश्किल हालातों में मेरी सकारात्मक सोच मेरी मदद करती है ."
" वह हर चीज़ जिसकी हम कल्पना करते हैं वास्तविक है ."
" हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़े दार्शनिकों के लिंक जरूर शामिल करते हैं . हमारा मानना है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इनको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए."
" असफलता आपको एक नई शुरुआत करने का मौका देती है , पहले से कही बेहतर और समझदारी के साथ ."
" यह मायने नहीं रखता की आप कितना धीमे चल रहें हैं , जब तक की आप रुके नही ."
Comments
Post a Comment