Baba Ramdev Best Quotes ; योग गुरु बाबा रामदेव के उच्च विचार .
योग गुरु बाबा रामदेव , बाबा रामदेव ने दुनिया में योग को एक नई पहचान दिलाई , जिससे न केवल भारत को सम्मान मिला बल्कि योग के सहारे दुनिया के लाखों लोगों को फायदा पहुंचा . बाबा सदा से ही रोग मुक्त भारत का सपना देखते थे और ये सब वे योग के सहारे करना चाहते हैं .
आईए जानते हैं बाबा रामदेव के अनमोल विचारों के बारे में .
1 - " मनुष्य जीवन ही हमारे लिए ईश्वर का सबसे बड़ा आशीर्वाद है ."
बाबा रामदेव.
2 - " जँहा मैं और मेरा जुड़ जाता है , वहां स्नेह , प्यार , करुणा का मिलन होता है ."
बाबा रामदेव.
3 - " निरोग रहना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है ."
बाबा रामदेव.
4 - " पवित्र विचारों का न होना ही , हिंसा ,अपराध शोषण , अधर्म और भ्रष्टाचार का मूल कारण है . "
बाबा रामदेव.
5 - " बुढ़ापा आयु से नही , विचारों से मापा जाता है ."
बाबा रामदेव.
6 - " विचारों का पवित्र होना ही सम्पूर्ण खुशियों का आधार है ."
बाबा रामदेव.
7 - " हमारे सुख - दुख का कारण हमारे विचारों में निहित है ."
बाबा रामदेव.
8 - " विचारों की पवित्रा और वाणी पर संयम ही सफलता का मार्ग है . "
बाबा रामदेव.
9 - " जीवन और मृत्यु दोनों ही मनुष्य के लिए गौरवपूर्ण होना चाहिए ."
बाबा रामदेव.
10 - " प्रसन्नता वास्तविक होनी चाहिए, बहारी नहीं ."
बाबा रामदेव.
11 - " विचारों में पवित्रता ही एक मात्र नैतिकता है ."
बाबा रामदेव.
12 - " सभी बीमारियों का उपचार योग द्वारा किया जा सकता है . "
बाबा रामदेव.
13 - " अपवित्र विचार , दिमागी विकारों द्वारा उत्पन्न होते हैं ."
बाबा रामदेव.
14 - " आयुर्वेद , कला और विज्ञान का मेल है ."
बाबा रामदेव.
15 - " ज्ञान का अर्थ केवल सीखना नहीं , उपयोग करना है . "
बाबा रामदेव.
16 - " छोटे उद्देश्य के लिए जीना , जीवन पर धिक्कर है ."
बाबा रामदेव.
17 - " मैं जो भघ कुछ करता हूँ , भारत माता का जो कर्ज है उस फर्ज के लिए करता हूँ ."
बाबा रामदेव.
18 - " माता - पिता के चरणों में ही तीरथ धाम है , माता - पिता ही इस धरती के भगवान हैं ."
बाबा रामदेव.
19 - " अपने अतीत को सदा याद रखो , अतीत का बोध ही हमें होने वाली गलतियों से बचाता है ."
बाबा रामदेव.
20 - " जो है सब राष्ट्र का है मेरा कुछ नही है ."
बाबा रामदेव.
योग गुरु बाबा रामदेव के विचार आपको कैसे लगे हमे कमेंट करके जरुर बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें .
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment