Satya Nadella Best Thoughts ; सत्या नडेला के अनमोल उच्च विचार .
दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के इंटरनेट और भविष्य में इसकी उपयोगिता के बारे में अनमोल विचार .
आइए जानते हैं Satya Nadella के विचारों के बारे में.
Satya Nadella Best Thoughts ; सत्या नडेला के अनमोल उच्च विचार .
1 - " मैं जो भी नए कार्य करता हूँ उन्हें केवल सीखने की भावना से करता हूँ ."
satya Nadella .
2 - " किसी भी क्षेत्र की संस्कृति आपके पूरे कार्य पर पानी फेर सकती हैं ."
Satya Nadella.
3 - " हम सभी काफी समय कार्य करने में बिताते हैं ना कि उस कार्य को करने की वजह जानने में ."
Satya Nadella.
4 - " क्या मैं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर हूँ . इस तरह मैं खुद का आकलन करता हूँ ."
Satya Nadella .
5 - " क्रिकेट खेलने से मुझे टीम वर्क के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला ."
Satya Nadella .
6 - " मुझे मेरी जिज्ञासा और सीखने की ललक की वजह से पहचाना जाता है ."
Satya Nadella .
7 - " टेक्नोलॉजी ने लोगों और संस्थानों को मजबूत किया है . इससे वह ज्यादा से ज्यादा चींजे हासिल कर सकते है ,जो वह चाहते हैं.टेक्नोलॉजी एक पॉवर फुल हथियार है ."
satya Nadella .
8 - " क्लाउड टेक्नॉलोजी और मोबाइल रिवोल्यूशन ने लोगों के स्किल और इंफॉर्मेशन वेस को मजबूत किया है ."
Saty Nadella.
9 - " डिजिटल स्वतंत्रा के लिए जरुरी है कि स्कूलों और छोटे उघमों के बीच इंटरनेट का दायरा बढ़ाया जाए ."
Satya Nadella.
10 - " हम ऐसी उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी ला रहें हैं जो भारतीय क्षेत्रों के लिए बेजोड़ होगी ."
Satya Nadella.
11 - " आईटी इंडस्ट्री में परंपराओंं का नही बल्कि आविष्कारोंं का सम्मान किया जाता है ."
Satya Nadella .
12 - " मैं जितनी किताबें पढ़ सकता हूँ उससे कहीं ज्यादा किताबे खरीदता हूँ . मैं जितने ऑनलाइन कोर्स कर सकता हूँ उससे कही ज्यादा कोर्स में दाखिला लेता हूँ ."
Satya Nadella .
13 - " तकनीक एक मजबूत हथियार है . जिसकी मदद से पब्लिक और इंस्टीटूयूशन्स बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं ."
Satya Nadella .
14 - " प्रतियोगिता हमें खा नही जाएगी ."
satya Nadella .
15 - " आने वाले कुछ वर्षों में हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां सब कुछ डिजिटलाइज्ड होगा . इंटरनेट तक पहुंच सबका अधिकार है ."
Satya Nadella .
Satya Nadella के चुनिंदा विचार आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरुर बताए ,साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment